PATNA : प्रधानमंत्री
नरेन्द्र मोदी एक्शन मोड में हैं। प्रधानमंत्री का दावा है कि जनता की भलाई के लिए
सरकार, रफ्तार में है। लेकिन उनके मंत्री उनके साथ कदमताल नहीं कर पा रहे हैं। नरेन्द्र
मोदी तो जाग रहे हैं लेकिन उनके मंत्री सो रहे हैं। रविवार को पटना में प्रबुद्ध
नागरिकों के सम्मेलन में जब मंच से मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनायी जा रहीं थीं तो
मंच पर ही मौजूद केन्द्रीय मंत्री रामकृपाल यादव नींद के आगोश में थे।

मोदी सरकार
के चार साल पूरा होने पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया था। 2019 के लिए पार्टी अभी
से मोशन में आना चाहती है। मोदी सरकार की उपलब्धियों को गांव –गांव, जन-जन तक
पहुंचाने के लिए मंत्रियों, सांसदों, विधायकों, विधानपार्षदों और पार्टी
पदाधिकारियों को टास्क सौंपा गया है।

ऐसे में किसी केन्द्रीय मंत्री का मंच पर
सार्वजनिक रूप से सो जाना, गलत संदेश देता है। इतने महत्वपूर्ण कार्यक्रम में जब
केन्द्रीय मंत्री ही सोएंगे तो सरकार की क्रियाशीलता पर किसी को कैसे यकीन होगा।
जब मंत्री ही अपने प्रधानमंत्री की उपलब्धियां को गंभीरता से नहीं लेता, तो आम
जनता क्यों इस मामले में दिलचस्पी दिखाएगी। हालात ऐसे ही रहे तो मोदी के लिए मिशन
2019 मुश्किलों का पहाड़ बन जाएगा।