बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भागलपुर में निगरानी विभाग की टीम ने की कार्रवाई, डीईओ ऑफिस के क्लर्क को रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

भागलपुर में निगरानी विभाग की टीम ने की कार्रवाई, डीईओ ऑफिस के क्लर्क को रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

BHAGALPUR : बिहार में लगातार भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारी पर लगातार गाज गिरता जा रहा है। इस दौरान कई विभागों के अधिकारी और कर्मचारी निगरानी विभाग की टीम के हत्थे चढ़ गए है और भ्रष्ट सरकारी बाबू जेल की हवा खा रहे है। 

ताज़ा मामला बिहार के कटिहार जिला के बखरी में सामने आया है। जहां शिक्षा विभाग के क्लर्क को घूस लेते दबोचा गया है। मिली जानकारी के मुताबिक हेमंतपुर मध्य विद्यालय बखरी के नियोजित शिक्षक दिनेश कुमार ने निगरानी विभाग में एक आवेदन दिया था कि जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के क्लर्क किशोर प्रसाद मिश्र वेतन अंकित करने के लिए 10 हज़ार रिश्वत मांग रहे हैं। 

निगरानी विभाग की ओर से इसकी जांच की गयी। इसी क्रम में निगरानी की टीम ने क्लर्क  किशोर प्रसाद मिश्र को 10 हज़ार रूपये घूस लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। आज भागलपुर में सिविल कोर्ट न्यायालय में उन्हें प्रस्तुत किया गया। 

अगली प्रक्रिया में उन्हें सजा के लिए जेल भेजा जाएगा। यह जानकारी विजिलेंस के डीएसपी शिव कुमार साह ने दी। फ़िलहाल निगरानी विभाग की इस कार्रवाई से प्रशासनिक महकमें में हड़कंप मच गया है। 

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट 

Suggested News