बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मोतिहारी : के के पाठक ने एचएम को लगाई फटकार,ठीकेदारी नही कर बच्चों के भविष्य को देखते हुए सुसज्जित तरीके से भवन का करे निर्माण

मोतिहारी : के के पाठक ने एचएम को लगाई फटकार,ठीकेदारी नही कर बच्चों के भविष्य को देखते हुए सुसज्जित तरीके से भवन का करे निर्माण

मोतिहारी में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक द्वारा सूगैली  प्रखंड के छगरहा व सुगाव स्कूल और डायट मोतिहारी का निरीक्षण किया गया ।स्कूल निरीक्षण के दौरान स्कूल परिसर में एक सीरियल से स्कूल भवन नही बनाकर इधर उधर भवन बनाकर जमीन को इंगेज करने पर एचएम पर भड़के के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ।एचएम को क्लास लगाते हुए कहा कि भवन बनाने के लिए सिर्फ ठीकेदारी नही करे ।इधर उधर भवन बनाकर जमीन को तीतर बितर कर दिया ।बच्चे प्रार्थना कहा खड़े होकर करेंगे ।वही अधिकारियों को भी कई आवश्यक निर्देश दिया गया ।वही बच्चों से अतिरिक्त क्लास सहित स्कूली शिक्षा ,उपस्थिति सहित जनकारी बच्चों व शिक्षक से लेते हुए शिक्षा व्यवस्था में और बेहतर सुधार का निर्देश शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिया गया ।

पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार देर शाम शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक मोतिहारी जिला पहुचे ।बेतिया जिला से मोतिहारी आने के दौरान सुगौली प्रखंड के विद्यालय का निरीक्षण किया गया ।वही विद्यालय के नीतिक्षण के उपरांत डायट सेंटर का भी निरीक्षण किया गया ।जिला के सीमा पर अधिकारियों द्वारा पुष्प गुक्ष देकर अपर सचिव का स्वागत किया गया तो डायट में भी स्वागत किया गया ।वही शिक्षा विभाग के अपर सचिव ने स्कूल  व डायट में शिक्षा की गुणवत्ता ,उपस्थिति,अतरिक्त क्लास ,एमडीएम ,स्मार्ट क्लास सहित जनकारी शिक्षक व छात्र छत्राओ से ली गयी ।वही स्कूल में बच्चों की कॉपी लेकर शिक्षक द्वारा पढ़ाये गए विषय की जनकारी ली गयी ।वही स्मार्ट क्लास के बच्चों व शिक्षक से कंप्यूटर क्लास की जनकारी लेकर अच्छी व्यस्था पर धन्यवाद दिया गया ।वही प्रत्येक शनिवार को शिक्षक ,छात्र व अभिभावक के साथ बैठक कर शिक्षा के गुणवत्ता में और बेहतर सुधार करने का निर्देश दिया गया ।वही शिक्षकों से 99 प्रतिशत उपस्थिति निर्धारित करने का आदेश दिया गया ।

शिक्षा विभाग अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने कहा कि शिक्षक नियुक्ति के लिए हाल ही में परीक्षा हुई है ।इसके साथ ही भारी मात्रा में शिक्षकों की बहाली जल्द होगी ।शिक्षक स्कूल जाने के साथ ही बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने व समय पर स्कूल जाने की आदत डालें ।वही शिक्षक गांव में रहकर समय से स्कूल जाए ।अगर शिक्षक ही  समय पर स्कूल नही जेरँगे तो बच्चे में कैसे सुधार होगा ।वही डायट में शिक्षा विभाग अपर सचिव के साथ सेल्फी लेने के लिए अधिकारी,शिक्षक व छात्रों में होड़ लगी रही ।शिक्षा विभाग सचिव के जिला आगमन को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के डीएम सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी व पुलिस बल तैनात दिखे ।

Suggested News