मोतिहारी पुलिस को मिली बड़ी सफलता,मंदिर से चोरी की गई मूर्तियों को 12 घंटे में किया बरामद, चोर सहित खरीदार स्वर्ण व्यवसायी गिरफ्तार

MOTIHARI: मोतिहारी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मंदिर से चोरी हुई चांदी की मूर्ति को 12 घंटे के अंदर बरामद कर लिया है। वहीं मूर्ति चोर सहित मूर्ति खरीदने वाले स्वर्ण व्यव्सायी को भी गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस ने स्वर्ण व्यव्सायी के दुकान से चोरी की गई मूर्ति भी बरामद कर लिया है। अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में अरेराज ओपी थाना पुलिस ने योगियार व बाजार में करवाई किया है।

दरअसल, अरेराज मुरली मनोहर मंदिर से चांदी की कृष्ण भगवान,दुर्गा माता,नाग देवता व कुबेर यंत्र चोरी का पुलिस ने 12 घंटे के अंदर खुलासा कर लिया है। अरेराज डीएसपी के नेतृत्व में ओपी थाना पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने मूर्ति चोर व खरीदार स्वर्णकार को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही स्वर्णकार के दुकान से चोरी की गई सभी मूर्तियों को भी बरामद कर लिया है। डीएसपी रंजन कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रविवार शाम को मुरली मनोहर मंदिर से चांदी की चार मूर्ति व कुबेर यंत्र चोरी की सूचना ओपी थाना पुलिस को मिली। वही मंदिर के विष्णु कुमार पण्डेय द्वारा ओपी थाना को लिखित आवेदन दिया गया। जिसके बाद ओपी थाना अध्यक्ष आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। 

बता दें कि, पुलिस अनुसंधान व छपेमारी के क्रम में गुप्त संदिग्ध योगियार निवासी अंबिका मिश्र के पुत्र रीति मिश्र को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। हिरासत में लिया गया  युवक ने पुलिस के समक्ष चोरी की बात स्वीकार करते हुए दस हज़ार दो सौ में मूर्ति बेचने की बात स्वीकार किया। युवक ने बताया कि मूर्ति  बिक्री किये गए राशि मे से एक हज़ार दो सौ रुपया खर्च कर दिया है। बाकी 9 हज़ार रुपए पुलिस ने जब्त कर लिया। 

Nsmch
NIHER

वहीं युवक के निशानदेही पर पुलिस ने स्वर्णकार अजय कुमार के दुकान पर छापेमारी की। छापेमरी में चोरी की गई चांदी के कृष्ण भगवान,दुर्गाजी,दो नाग देवता की मूर्ति व एक कुबेर यंत्र को बरामद किया गया। पुलिस गिरफ्तार चोर व मूर्ति खरीदार स्वर्ण व्यव्सायी को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी में जुटी है। छपेमारी टीम में ओपी थाना अध्यक्ष अमित कुमार सिंह,सअनि कल्याण कुमार सिंह,निवास राम सहित सशत्र बल शामिल थे।