मोतिहारी पुलिस ने 3 करोड़ का मादक पदार्थ किया जब्त, लग्जरी वाहन सहित 5 तस्करों को किया गिरफ्तार

MOTIHARI : मोतिहारी पुलिस ने मादक पदार्थ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सदर डीएसपी ने नेतृत्व में कार्रवाई की गयी है। पुलिस ने घेराबंदी कर साढ़े 11 किलो चरस, 36.200 ग्राम गांजा सहित तीन वाहनों को जब्त किया है। जब्त मादक पदार्थ का अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य लगभग 3 करोड़ कीमत बतायी जा रही है। वही पुलिस ने मौके से 3 नेपाली सहित 5 तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ में जुटी है।
मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति बाइक व लग्जरी गाड़ी से छौड़ादानो से लखौरा के तरफ जा रहे है। सूचना मिलते ही सहायक पुलिस अधीक्षक सदर श्री राज के नेतृत्व में लखौरा थाना अध्यक्ष दीपक कुमार पुअनि मनीष कुमार का टीम का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा छौड़ादानो व लखौरा सड़क की नाकेबंदी कर सघन वाहन जांच किया गया। जांच के क्रम में लखौरा नारायण चौक के समीप एक बाइक, एक सफारी गाड़ी व एक पिकआप को रोका गया। पुलिस को देखते ही वाहन चालक गाड़ी छोड़ भागने का प्रयास करने लगे। जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया। वही वाहन का तलाशी लिया गया तो साढ़े 11 किलो चरस, 36 किलो 200 ग्राम गांजा एक सफारी गाड़ी, एक पिकअप व एक बाइक को मौके से जब्त किया गया।
गिरफ्तार तस्करों में नेपाल के सिमरौरगढ़ के मनोज कुमार साह,गढ़ी माई के धर्मेंद्र कुशवाहा,रौतहट नेपाल के शिवबालक साह,व मोतिहारी लखौरा के सुजीत कुमार व जलंधर कुमार को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों से पुलिस पूछताछ में जुटी है।
मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट