बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मोतिहारी की हवा देश में सबसे ज्यादा खराब, पटना समेत बिहार के कई जिलों की हालत दिल्ली से भी बदतर

मोतिहारी की हवा देश में सबसे ज्यादा खराब, पटना समेत बिहार के कई जिलों की हालत दिल्ली से भी बदतर

पटना. बिहार की राजधानी समेत प्रदेश के कई शहर का एक्यूआई लेवल खराब स्थिति में पहुंच गया है। पटना समेत कई जिलों की स्थिति दिल्ली से भी खराब है। रविवार को जारी हुए डाटा के अनुसार बिहार के मोतिहारी की हवा सबसे ज्यादा प्रदूषित है। मोतिहारी इसमें देश में टॉप पर है, जबकि पटना 11वें स्थान पर है। 

मोतिहारी का एक्यूआई लेवल 423, पटना का 320 और दिल्ली का 314 रिकॉर्ड किया गया है। वहीं बिहार के दरंभगा का 411, सिवान का 401 और बेगूसराय का 399 एक्यूआई लेवल दर्ज किया गया है।पटना का राजाबाजार इलाका सबसे अधिक प्रदूषण है। यहां का एक्यूआई लेवल 351, तारामंडल का 308, गांधी मैदान का 295, ईको पार्क का 335, दानापुर डीआरएम ऑफिस इलाके का 312 और पटना सिटी का 342 रिकॉर्ड किया गया है।

एक्यूआई के मानक

एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) को 0-50 के बीच बेहतर, 51-100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच सामान्य, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है। वहीं, हवा में पीएम 10 का स्तर 100 और पीएम 2.5 60 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

400 एक्यूआई में ऑक्सीजन कम हो जाती है

जानकारी के मुताबिक, वायु प्रदूषण के कारण वरिष्ठ नागरिकों को सबसे ज्यादा दिक्कतें होती हैं। प्रदूषण का जो स्तर है, इसमें ऑक्सीजन की कमी होती है। धीरे-धीरे इंफेक्शन, ब्रॉनकाइटिस की बीमारी बढ़ जाती है। आंख की जलन स्मॉग के कारण बढ़ती है।


Suggested News