बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नालन्दा मेडिकल कॉलेज वार्षिक पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन 6 अप्रैल को, 1991 बैच के छात्र कर रहे आयोजन

नालन्दा मेडिकल कॉलेज वार्षिक पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन 6 अप्रैल को, 1991 बैच के छात्र कर रहे आयोजन

PATNA : नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल, पटना बिहार के बेहतरीन मेडिकल कॉलेजों में से एक है। जिसके पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं का एक शानदार नेटवर्क है जो ना केवल बिहार में बल्कि दूनिया भर में प्रतिष्ठित डॉक्टरों के साथ काम करते हैं और उनकी सेवा करते है।

संरक्षक डॉ दिवाकर तेजस्वी ने बताया कि एनएमसी पूर्व छात्र समिति हाल ही में 06 अप्रैल 2024 शनिवार को पटना में वार्षिक एनएमसी पूर्व छात्र बैठक, धड़कन-2024 का आयोजन कर रही है।आयोजन अध्यक्ष डॉ संजय कुमार, आयोजन सचिव डॉ० अजय कुमार और कोषाध्यक्ष डॉ० अतुल वर्मा ने बताया कि एन०एम०सी० के पूर्व छात्रों के साथ फिर से जुड.ने और उनकी सफलता और उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए हर साल बैठक आयोजित की जाती है। 

डा. दीवाकर तेजस्वी ने बताया कि यह आयोजन सभी बैंचों को एक-दूसरे के साथ बातचीत करने के लिए एक मंच प्रदान करता है। यह एनएमसी के पूर्व छात्रों को अपने पुराने दिनों को याद करने का एक सुनहरा अवसर भी प्रदान करता है। इस वर्ष 91 बैच के पूर्व छात्र यह आयोजन कर रहे हैं। 

संयुक्त सचिव डॉ. पीयूष प्रिय ने कहा कि इस कार्यकम में इंटरेक्वि वैज्ञानिक सत्र भी शामिल होंगें ।

Editor's Picks