बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नकवी ने तीन तलाक पीड़ित महिलाओं के लिए किया इफ्तार पार्टी का आयोजन

नकवी ने तीन तलाक पीड़ित महिलाओं के लिए किया इफ्तार पार्टी का आयोजन

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज बुधवार को अपने सरकारी आवास 7 सफदरजंग रोड में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया है. रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि यह इफ्तार पार्टी विशेष तौर से तीन तलाक से पीड़ित महिलाओं के लिए आयोजित की गई है और इसमें 100 से अधिक मुस्लिम महिलाएं शामिल होंगी.

NAQVI-ORGANIZES-IFTAR-PARTY-FOR-THREE-DIVORCED-WOMEN2.jpg

सौ से अधिक आमंत्रित महिलाओं में तीन तलाक से पीड़ित महिलाओं की संख्या अधिक है. सभी महिलाएं अपने परिवारवालों के साथ इफ्तार पार्टी में शामिल होंगी. ऐसा पहली बार हो रहा है जब भाजपा के किसी नेता और सरकार के मंत्री द्वारा विशेष तौर से मुस्लिम महिलाओं और खासकर तीन तलाक से पीड़ित महिलाओं के लिए इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया है.

 यहां बता दें कि दो साल बार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में पार्टी इफ्तार पार्टी का आयोजन करने जा रही है. इस से पहले सोनिया गांधी की अध्यक्षता में 2015 में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था. कांग्रेस ने इफ्तार पार्टी का आयोजन ताज पैलेस होटल में किया है और इसकी जिम्मेवारी कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग को दी गई है.  

Suggested News