बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

NATIONAL NEWS: केंद्र से तनातनी, बंगाल के मुख्य सचिव ने लिया रिटायरमेंट, ममता ने बनाया विशेष सलाहकार

NATIONAL NEWS: केंद्र से तनातनी, बंगाल के मुख्य सचिव ने लिया रिटायरमेंट, ममता ने बनाया विशेष सलाहकार

DESK: पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय ने केंद्र सरकार व ममता बनर्जी के बीच जारी रस्साकसी के बीच रिटारयमेंट ले लिया है। अब ममता बनर्जी ने उनको अपना विशेष सलाहकार नियुक्त किया है। अब वह अगले तीन सालों तक इस पद पर रहेंगे। अलपन की जगह अपर मुख्य सचिव गृह एचके द्विवेदी को बंगाल का नया सीएस बनाया गया है। 

ज्ञात हो कि अलपन का कार्यकाल 31 मई को ही समाप्त हो रहा था, जो तीन महीनों के लिए बढ़ाया गया था। उन्हें केंद्र सरकार ने वापस बुला लिया था, लेकिन वे नहीं गए। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल काडर के 1987 बैच के आईएएस अधिकारी बंदोपाध्याय 60 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद 31 मई को रिटायर होने वाले थे। 

हालांकि, केंद्र से मंजूरी के बाद उन्हें तीन महीने का सेवा विस्तार दिया गया था। सेवा विस्तार दिए जाने के सिर्फ चार दिन बाद ही केंद्र सरकार ने उनकी सेवाएं मांगी। ममता सरकार से कहा गया कि अपने मुख्‍य सचिव को तुरंत कार्यमुक्त करे। तृणमूल कांग्रेस सरकार ने इस कदम को जबरन प्रतिनियुक्ति करार दिया।


Suggested News