नवादा में अधेड़ की गला रेत कर हत्या, घटना के बाद से नाबालिग पुत्री भी गायब

नवादा...  जिले के वारिसलीगंज वार्ड संख्या 6 पावर हाउस के निकट एक अधेड़ की गला रेत कर हत्या कर दी गई। जबकि मृतक की एक नावालिग पुत्री का भी कोई अता-पता नहीं है। सूचना बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है। आस-पास के लोगों ने बताया कि शंकर सिंह 55 बर्ष अन्य दिनों की तरह पावर हाउस से उतर पूरब स्थित अपने घर में अन्य दिनों की तरह पावर हाउस के गेट पर संचालित अपनी गुमटी की दुकान को मंगलवार की देर शाम करीब आठ बजे बंद कर पास स्थित अपना घर मे सोने चला गया। 


सुबह जगने पर देखा तो धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या किया हुआ पाया गया। इस बीच घर में रही उसकी छोटी पुत्री उम्र करीब 13 बर्ष का भी कोई अता पता नहीं है। बताया गया कि शंकर की पत्नी अर्ध विक्षिप्त है। बता दें कि शंकर सिंह 10 बर्ष पहले तक वाहन चलाते थे। अब उसका पुत्र वाहन चालक के रूप में काम करता है। पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है।