बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

NAWADA FIRE : यादव नहीं इस जाति के हैं लालू प्रसाद, केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने बताई असलियत, कहा-हम हैं मुसहर, हिम्मत है तो अपनी बताएं

NAWADA FIRE : यादव नहीं इस जाति के हैं लालू प्रसाद, केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने बताई असलियत, कहा-हम हैं मुसहर, हिम्मत है तो अपनी बताएं

PATNA : बिहार के नवादा में बीते बुधवार रात में दलितों की बस्ती को सौ से ज्यादा घरों में आग में झौंकने की घटना से उठी चिंगारी पटना तक पहुंच गई है और इस पर जमकर आरोप प्रत्यारोप शुरू हो गए हैं। जिसमें राजद कांग्रेस ने इस घटना के लिए सीधे सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की खराब कानून व्यवस्था को जिम्मेदार बता दिया है। 

वहीं दूसरी तरफ इस मामले में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी लगातार राजद पर आरोप लगा रहे हैं। जहां पहले उन्होंने आरोप लगाया था कि दलितों की बस्ती जलाने में एक जाति विशेष और राजद समर्थक शामिल हैं। वहीं अब इस मामले में उन्होंने सीधे सीधे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को भी घसीट लिया लिया है। साथ ही उन्होंने करारा जवाब देने की चुनौती दे दी है।




लालू प्रसाद को बताया गरेड़ी

जीतन राम मांझी ने लालू प्रसाद पर उनकी जाति छिपाने का आरोप लगाया है। साथ ही कहा कि वह गरीबों के घर तोड़ सकते हैं। हौसले नहीं तोड़ सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि यह सभी को पता है कि बिहार में गरीब और मुसलमानों के कब्रिस्तानों की जमीन पर किस पार्टी के समर्थकों का कब्जा है। मांझी ने कहा है कि अब बहुत दबा लिया, अब करारा जवाब मिलेगा।

मांझी ने यह लिखा 

'विपक्षी दलों के गुंडे हमारे घर,दरवाजों को तोड़ सकतें पर हमारे लोगों का हौसला नहीं तोड़ सकतें। घर जलाने वाले लोगों के संरक्षक लालू पाल(गरेड़ी) जी आप राजनीति के लिए अपनी जाति छुपा सकतें हैं पर हम नहीं। हम गर्व से कहतें हैं “हम मुसहर हैं” लालू जी में हिम्मत है तो वह भी कहकर दिखाएं कि हम गरेड़ी हैं।

लालू जी! पुरे बिहार में दलितों के जमीन पर और मुसलमानों के क़ब्रिस्तानों पर किस पार्टी के समर्थकों का क़ब्जा रहा है यह सबको पता है। आपने और आपके लोगों ने बहुत दबा लिया हमलोगों को,अब करारा जवाब मिलेगा।'


Editor's Picks