बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Nawada News: बिहार में मांझी Vs पासवान... दलित-महादलित की यह कैसे बनी लड़ाई?

Nawada News:  बिहार में मांझी Vs पासवान... दलित-महादलित की यह कैसे बनी लड़ाई?

Nawada News:  बिहार के नवादा की दलित बस्ती में हुई आगजनी की घटना ने एक बार फिर से बिहार के जातिगत खाई को उजागर कर दिया है. हालांकि ये लड़ाई दलित और सर्वण के बीच नहीं है. यह लड़ाई दलित और महा दलित के बीच की है. इस लड़ाई में मांझी और पासवान जातियां आमने-सामने हैं. पुलिस ने इस मामले कई लोगों को गिरप्तार कर ली है. गिरफ्तार किए गए ज्यादतर लोग पासवान बिरादरी के हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि पासवान बिरादरी के लोगों ने  बुधवार की देर रात मांझी समाज की बस्ती को आग के हवाले कर दिया. इसपर बिहार में सियासी हलचलें तेज हो गई है.जीतन राम मांझी ने इस घटना के लिए यादवों को जिम्मेवार ठहराया है. जिबकी चिराग पासवान ने कहा कि ‘‘यह दुखद घटना है. यह निंदनीय और शर्मनाक है. मैं राज्य सरकार के साथ संपर्क में हूं. सबसे पहले तो यह सुनिश्चित करना होगा कि पीड़ितों का पुनर्वास हो और घायलों का उपचार हो.’आगे उन्होंने कहा कि इस घटना में शामिल किसी भी व्यक्ति को  नहीं बख्शा जाएगा.  पासवान ने कहा, ‘‘मैं बताना चाहता हूं कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी.’’ 


मांझी ने लालू पर साधा निशाना

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने इस घटना पर कहा कि विपक्षी दलों के गुंडे हमारे घर,दरवाजों को तोड़ सकतें पर हमारे लोगों का हौसला नहीं तोड़ सकतें.घर जलाने वाले लोगों के संरक्षक लालू पाल(गरेड़ी) जी आप राजनीति के लिए अपनी जाति छुपा सकतें हैं पर हम नहीं. हम गर्व से कहतें हैं “हम मुसहर हैं” लालू जी में हिम्मत है तो वह भी कहकर दिखाएं कि हम गरेड़ी हैं.लालू जी! पूरे बिहार में दलितों के जमीन पर और मुसलमानों के क़ब्रिस्तानों पर किस पार्टी के समर्थकों का क़ब्जा रहा है यह सबको पता है। आपने और आपके लोगों ने बहुत दबा लिया हमलोगों को,अब करारा जवाब मिलेगा.


मल्लिकार्जुन खड़गे ने साधा निशाना

इस घटना पर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने ट्वीट कर एनडीए पर निशाना साधा है. इन दोनों नेताओं ने ट्वीट कर लिखा, ‘बिहार के नवादा में महादलित टोला पर दबंगों का आतंक NDA की डबल इंजन सरकार के जंगलराज का एक और प्रमाण है. बेहद निंदनीय है कि करीब 100 दलित घरों में आग लगाई गई, गोलीबारी की गई और रात के अँधेरे में ग़रीब परिवारों का सब कुछ छीन लिया गया. भाजपा और उसके सहयोगी दलों की दलितों-वंचितों के प्रति घोर उदासीनता, आपराधिक उपेक्षा व असामाजिक तत्वों को बढ़ावा अब चरम पर है. प्रधानमंत्री मोदी जी हमेशा की तरह मौन हैं, नीतीश जी सत्ता के लोभ में बेफिक्र हैं और NDA की सहयोगी पार्टियों के मुँह में दही जम गया है.’


बसपा सुप्रीमो मायावती ने किया ट्वीट

बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर कहा, ‘बिहार के नवादा में दबंगों द्वारा गरीब दलितों के काफी घरों को जलाकर राख करके उनका जीवन उजाड़ देने की घटना अति-दुखद व गंभीर. सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने के साथ ही पीड़ितों को पुनः बसाने की व्यवस्था के लिए पूरी आर्थिक मदद भी करे.’


तेजस्वी यादव ने दी प्रतिक्रिया

इस घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट लिखा कि  महा जंगलराज! महा दानवराज! महा राक्षसराज! नवादा में दलितों के 100 से अधिक घरों में लगाई आग। तेजस्वी ने इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पर निशाना साधा था। उन्होंने यह भी कहा कि वंचितों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Editor's Picks