बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नक्सलियों का बंद : गांव मे दहशत फैलाने के लिए उड़ा दी पंचायत भवन और नल जल की टंकी, खौफ में हैं ग्रामीण

नक्सलियों का बंद : गांव मे दहशत फैलाने के लिए उड़ा दी पंचायत भवन और नल जल की टंकी, खौफ में हैं ग्रामीण

AURANGABAD : औरंगाबाद में एक बार फिर नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा दिया है । यहां नक्सलियों ने बीती रात्रि औरंगाबाद में मदनपुर थाना क्षेत्र के जुड़ाही गाँव में सिलेंडर बम लगाकर करोड़ो रुपये की लागत से बनी दक्षिणी उमगा पंचायत के सरकार भवन को उड़ा दिया है।  वही जिओ मोबाइल का बना हुआ टावर को जला दिया तथा नल जल योजना के तहत बनी पानी टंकी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है।  इस  घटना से आस पास के गांव में दशहत के माहौल है लोग कुछ भी बताने से इंकार कर रहे है।

 मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों के द्वारा टावर भी उड़ाने की प्लान थी परंतु टावर के बगल में स्थित घर के लोगों से बाहर निकलने के लिए बोला लेकिन वे लोग घर से नहीं निकले जिसके कारण टावर को जला दिया गया है।  वहीं हम बता दें की नक्सलियों के द्वारा इससे घटना के पूर्व 2009 में इसी गांव के हाई स्कूल की बिल्डिंग को उड़ा दिया गया था आज से नक्सलियों के द्वारा भारत बंद की घोषणा की गई है। जिसका असर आज मदनपुर में देखने को मिल रहा है।  

नक्सलियों ने यह बन्दी प्रशांत किशोर तथा शिला मरांडी  की गरफ्तारी के विरुद्ध में यह कदम उठाया है।

Suggested News