बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

NEET आज, पटना में 178 सेंटर पर होगी परीक्षा, ऐहतियात और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

NEET आज, पटना में 178 सेंटर पर होगी परीक्षा, ऐहतियात और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

पटना : कोरोना महामारी के मद्देनजर कड़े ऐहतियात के बीच आज यानी रविवार को मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट का आयोजन किया गया है, जिसमें 15 लाख से अधिक छात्रों के शामिल होने की उम्मीद है.कोरोना वायरस के प्रसार के कारण नीट को दो बार पहले टाला जा चुका है. 

पटना और गया में नीट के लिए परीक्षा केन्द बनाए गए हैं. पटना में 178 और गया में 14 केन्द्रों पर परीक्षा होगी. सभी सेंटर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक सभी सेंटर पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी.

मूल रूप से यह परीक्षा 3 मई को होनी थी और फिर बाद में इसे 26 जुलाई के लिए आगे बढ़ा दिया गया था. अब यह परीक्षा 13 सितंबर को निर्धारित है. नीट परीक्षा के लिए 15.97 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया है.

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के अधिकारियों ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर परीक्षा केंद्रों की संख्या को मूल योजना के तहत 2546 केंद्रों से बढ़ाकर 3843 कर दिया गया है. वहीं प्रत्येक कमरे में उम्मीदवारों की संख्या को पूर्व निर्धारित संख्या 24 से घटाकर 12 कर दी गई है. 

Suggested News