बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में NEWS4NATION की खबर पर लगी मुहर, कांग्रेस ने पांच सीटों पर किया अपने उम्मीदवार का ऐलान, समस्तीपुर में नीतीश कुमार के दो मंत्रियों के बच्चे आमने-सामने

बिहार में NEWS4NATION की खबर पर लगी मुहर, कांग्रेस ने पांच सीटों पर किया अपने उम्मीदवार का ऐलान, समस्तीपुर में नीतीश कुमार के दो मंत्रियों के बच्चे आमने-सामने

PATNA : महागठबंधन की तरफ से चुनाव लड़ रही कांग्रेस ने बिहार में अपने पांच उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। न्यूज4नेशन ने दो दिन पहले जिन नामों को कैंडिडेट के नाम को लेकर बताया था कि इन्हें पार्टी टिकट दे सकती है। उस पर अब अधिकारिक रूप से मोहर लग गई है। पार्टी ने जहां अपने कोटे के नौ सीटो में से तीन उम्मीदवारों के नाम का ऐलान पहले ही कर दिया था। वहीं आज बचे हुए छह सीटों में पांच पर अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। 

जिन पांच सीटों पर कांग्रेस ने अपने कैंडिडेट के नाम की  घोषणा की है, उनमें पश्चिम चंपारण सीट से मदन मोहन तिवारी को टिकट दिया गया है। यहां उनका मुकाबला भाजपा के डा. संजय जायसवाल से होगा। इसी तरह मुजफ्फरपुर सीट से वर्तमान सांसद अजय निषाद को टिकट मिला है। अजय निषाद इससे पहले भाजपा से सांसद थे, लेकिन टिकट नहीं मिलने के कारण उन्होंने कांग्रेस के साथ जाने का फैसला किया। यहां अजय निषाद का मुकाबला राजभूषण निषाद से होगा।

समस्तीपुर में दो युवा चेहरे

रोचक मुकाबला समस्तीपुर में देखने को मिलेगा। यहां नीतीश कुमार के दो मंत्रियों के बच्चे चुनावी मैदान में हैं। एक तरफ मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी चिराग की पार्टी लोजपारा से चुनाव लड़ रही हैं। वहीं दूसरी तरफ जदयू से कांग्रेस में गए सन्नी हजारी भी अब चुनाव में उन्हें कड़ा मुकाबला देने को तैयार हैं। सन्नी हजारी मंत्री महेश्वर हजारी के बेटे हैं। 

महाराजगंज से आकाश सिंह को मिला मौका

महाराजगंज सीट से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह के बेटे आकाश प्रसाद सिंह को टिकट दिया गया है। आकाश का मुकाबला यहां भाजपा के जनार्दन सिंह सिग्रिवाल से होगा। इसके अलावा यहां निर्दलीय एमएलसी सच्चिदानंद राय ने अपनी पत्नी को चुनाव में उतारने का फैसला लिया है।

सासाराम सीट से मनोज कुमार को मौका

सासाराम सीट से मनोज कुमार को टिकट दिया गया है। यहां मनोज कुमार का मुकाबला भाजपा के उम्मीदवार शिवेश राम से होगा। 

पटना साहिब सीट से कैंडिडेट पर सस्पेंस

हालांकि पटना साहिब सीट से कांग्रेस ने अपने चेहरे पर से पर्दा नहीं हटाया है। यहां कौन कैंडिडेट होगा. इस पर सस्पेंस कायम है। माना जा रहा है कि यहां मीरा कुमार के बेटे को पार्टी अपना उम्मीदवार बना सकती है।  

Suggested News