नीतीश कुमार ने दी प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई, पीएम के लिए बिहार के सीएम ने की विशेष कामना

पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रविवार को जन्मदिन है. उनके जन्मदिन पर देश-विदेश के कई नेताओं की ओर से सुबह से ही बधाई दी जा रही है. इसी क्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी पीएम मोदी को जजन्मदिन की बधाई दी है. पीएम मोदी को दिए शुभकामना संदेश में सीएम नीतीश ने उनके लिए खास कामना भी की है. उन्होंने सोशल मिडिया पर लिखा, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना है।
आम तौर पर सियासी रूप से एक दूसरे के खिलाफ हमलावर रहने वाले सीएम नीतीश और पीएम मोदी के बीच हाल के दिनों में अलग किस्म की नजदीकी देखने को मिली है. पिछले सप्ताह ही जी20 की बैठक को लेकर दिल्ली में राष्ट्रपति की ओर से आयोजित रात्रिभोज में सीएम नीतीश शामिल हुए थे. उस दौरान उनकी पीएम मोदी से मुलाकात हुई थी. यहां तक कि पीएम मोदी ने खुद अपने सोशल मीडिया पर सीएम नीतीश के साथ की तस्वीर डाली थी. पीएम के द्वारा देश के एक मात्र जिस मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात तस्वीर सबसे पहले पोस्ट की गई थी वह सीएम नीतीश थे.
वहीं एक दिन पहले ही जब गृह मंत्री अमित शाह बिहार आए तो इस दौरान भी उनका एक बयान सुर्खियां बना. झंझारपुर में जनसभा को संबोधित करते उन्होंने कहा था कि 'नीतीश बाबू तेल और पानी का मिलन नहीं होता.' उनका यह बयान नीतीश की पार्टी जदयू और लालू की पार्टी राजद के बीच हुए सियासी समझौते को लेकर देखा गया. माना गया कि शाह ने नीतीश कुमार को सुझाव दिया है कि नीतीश और लालू का साथ आना वैसा ही है जैसे तेल और पानी को एक दूसरे में मिलाने की कोशिश करना.
इन सबके बीच अब पीएम मोदी के जन्मदिन पर नीतीश कुमार ने उन्हें बधाई देकर एक बार फिर से सियासी कयासबाजी को नई हवा दे दी है. हालांकि माना जा रहा है कि यह सिर्फ एक शिष्टाचार बधाई है जो आम तौर पर मुख्यमंत्री देश के प्रधानमंत्री को देते हैं.