बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन-पत्रों की आज होगी जांच, नवादा में 17 प्रत्याशियों ने की दावेदारी

लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन-पत्रों की आज होगी जांच, नवादा  में 17 प्रत्याशियों ने की दावेदारी

नवादा में गुरुवार को ही नामांकन कराने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई. शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी.  दिन में 11 बजे जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम आशुतोष कुमार वर्मा के कार्यालय में नामांकन पत्रों की जांच होगी.

जिला निर्वाची पदाधिकारी नामांकन पत्रों की जांच करेंगे. जांच में नामांकन फॉर्म सही पाए जाने के बाद उन्हें वैध करार दिए जाएंगे.  इस दौरान प्रत्याशियों या उनके अधिकृत व्यक्ति मौजूद रहेंगे. बता दे कि नवादा लोकसभा क्षेत्र के लिए 17 प्रत्याशियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया है.  एनडीए से भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर, महागठबंधन से राजद प्रत्याशी श्रवण कुमार, राजद के बागी निर्दलीय विनोद यादव, भोजपुरी गायक निर्दलीय गुंजन आदि शामिल हैं. सभी उम्मीदवारों ने 28 अप्रैल को नामांकन का पर्चा दाखिल किया था.

नाम वापसी पर रहेगी नजर

 2 अप्रैल तक उम्मीदवारों के नाम वापसी की अंतिम तिथि है.  2 अप्रैल को दिन में तीन बजे तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकते हैं.  प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया जाएगा. जिसके बाद चुनाव प्रचार रफ्तार पकड़ेगी.

19 अप्रैल को होगा मतदान

 पहले चरण के तहत नवादा लोकसभा में 19 अप्रैल को मतदान होना है. इस लोकसभा क्षेत्र में छह विधानसभा क्षेत्र हैं. जिसमें नवादा, हिसुआ, रजौली, गोविंदपुर, वारिसलीगंज व बरबीघा शामिल हैं.

रिपोर्ट- अमन कुमार

Suggested News