25 हज़ार के इनामी कुख्यात अपराधी मनीष यादव को एसटीएफ की विशेष टीम ने किया गिरफ्तार, हत्या और लूट सहित दर्ज हैं कई मामले

PATNA : बिहार एसटीएफ की विशेष टीम कि लगातार अपराधियों पर करवाई तेज है। इसी कड़ी में बिहार के सिवान और गोपालगंज जिले के थानों में हत्या , लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट के दर्जनों मामले का कुख्यात वांछित 25 हजार का इनामी अपराधकर्मी मनीष यादव और यूपी निवासी अपराधी सूरज चौबे उर्फ त्रिपुरेश को सिवान जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र से अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया है।

अपराधियों के पास एसटीएफ की विशेष टीम ने एक पिस्टल,एक कट्टा,4 जिंदा कारतूस,एक मैगजीन,222 ग्राम सोनेऔर  616 ग्राम चांदी के आभूषण को बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधी को पुलिस को कई मामलों में तलाश थी। 

गौरतलब हो कि वांछित कुख्यात अपराधी मनीष यादव 14 अगस्त को सिवान के हसनपुर में सिमी ज्वेलर्स में लाखो रुपए के आभूषणो की लूट की घटना को अंजाम देने के बाद फरार चल रहा था। फिलहाल एसटीएफ की टीम पकड़ में आए अपराधियों से उसके गैंग में शामिल बाकी अपराधियों का पूछताछ कर पता लगाने में जुटी है। 

Nsmch

पटना से अनिल की रिपोर्ट