बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

डीएम के निर्देश का उल्लंघन करना अधिकारियों को पड़ा मंहगा, कटा वेतन शो-कॉज नोटिस जारी

डीएम के निर्देश का उल्लंघन करना अधिकारियों को पड़ा मंहगा, कटा वेतन शो-कॉज नोटिस जारी

MOTIHARI : पूर्वी चंपारण जिले में जिलाधिकारी के निर्देश का उल्लंघन करना 25 अधिकारियों को महंगा पड़ गया। डीएम ने उनके 1 दिन के वेतन की कटौती करते हुए शो-कॉज नोटिस जारी किया है और इसके लिए 24 घंटे का वक्त दिया है। 

दरअसल मोतिहारी डीएम रमन कुमार ने 12 जून को महाअभियान अर्पण दिवस को लेकर अधिकारियों को अपने-अपने अनुमंडल में उपस्थित होकर सरकार के महत्वकांक्षी योजना की जांच का निर्देश दिया था। 

बताया जा रहा है कि निर्देश के बाद भी जिला प्रबंधक बिहार राज्य खाद निगम, सहायक निदेशक उद्यान, बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ समेत 25 अधिकारी अनुपस्थित पाए गए। 

डीएम ने इन अधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए इनके एक दिन का वेतन स्थगित करते हुए जबाब तलब किया है। 

रमन कुमार ने सभी अधिकारियों को 24 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा है। 

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट

Suggested News