SASARAM : खबर सासाराम से है। सासाराम में आज एक घंटे का मुसलाधार बारिश में पूरे नगर को पानी पानी कर दिया। सासाराम के पोस्टमार्टम हाउस में भी पानी प्रवेश कर गया है। परिसर में इतना पानी हो गया है कि मरीजों को वार्ड तक आने-जाने के लिए पानी में उतरकर जाना पड़ रहा है। मरीजों का एंबुलेंस भी काफी मुश्किल से आ-जा रहा है।
यह झील सा नजारा सासाराम के सदर अस्पताल का है। ऐसे में सिर्फ मरीज तथा उनके परिजन ही नहीं, स्वास्थ्य कर्मी और चिकित्सक भी परेशान हो गए हैं। बता दे की पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण आए दिन इस तरह की समस्या उत्पन्न हो जाती है। लोगों का कहना है कि विभाग द्वारा बेहतर तरीके से जल निकासी की व्यवस्था नहीं किए जाने से यह समस्या है।
बता दे कि जलजमाव बड़ी समस्या है। बरसात खत्म होते ही पानी निकासी की तमाम योजनाएं ठप हो जाती है। लेकिन जब-जब बरसात होती है और जल जमाव होता है, तो अधिकारियों को याद आता है कि पानी कैसे निकाला जाए?