बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कल से शुरू होगा छपरा-सोनपुर मेमू पैसेंजर का परिचालन, 4 किमी की दूरी डेढ़ घंटे में तय करेगी ट्रेन, टाइम टेबल को लेकर भड़के यात्री

कल से शुरू होगा छपरा-सोनपुर मेमू पैसेंजर का परिचालन, 4 किमी की दूरी डेढ़ घंटे में तय करेगी ट्रेन, टाइम टेबल को लेकर भड़के यात्री

CHHAPRA : कोरोना को लेकर कई ट्रेनों का परिचालन बंद होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी कड़ी में स्वतंत्रता दिवस के 15 दिन पहले छपरा सोनपुर के दैनिक यात्रियों को रेलवे ने थोड़ी राहत दी है। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु गाड़ी संख्या 05245/05246 सोनपुर-छपरा-सोनपुर मेमू डेली  पैसेंजर स्पेशल का  परिचालन सोनपुर एवं छपरा के एक अगस्त से पुनर्बहाल किया जा रहा है।


यह रहेगी टाइमिंग

गाड़ी संख्या 05245 सोनपुर-छपरा मेमू पैसेंजर स्पेशल एक अगस्त से प्रतिदिन सोनपुर से 15:30 बजे प्रस्थान कर परमानन्दपुर से 15:40 बजे, नयागाँव से 15:46 बजे, शीतलपुर से 15:54 बजे, डिंडीगुल से 16:01 बजे, अवतार नगर से 16:09 बजे, बड़ागोपाल से 16:21 बजे, डुमरीजुआरा से 16:27 बजे, गोलटेंनगंज से 16:55 बजे, छपरा कचहरी से 17:15 बजे छुटकर 17:30 बजे छपरा जं पहुंचेगी। 

वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 05246 छपरा-सोनपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल एक अगस्त से प्रतिदिन छपरा से 17.50 बजे प्रस्थान   कर छपरा कचहरी से 15:58 बजे, गोलटेंनगंज से 18:15 बजे,  डुमरीजुआरा से 18:21 बजे, बड़ा गोपाल से 18:27 बजे, अवतार नगर से 18:38 बजे, डिंडीगुल से 16:50 बजे,शीतलपुर से 18:56 बजे, नयागाँव से19:03 बजे, परमानन्दपुर से 19:13 बजे छुटकर 20:50 बजे सोनपुर पहुंचेगी।

टाइम टेबल को लेकर उठे सवाल

केवल छपरा सोनपुर मेमू ट्रेन चलाने को लेकर जब यात्रियों से बात की गई तो उनका कहना था कि यह काफी नहीं है। दैनिक यात्री चंद्रशेखर पांडे का कहना है कि जो शेड्यूल जारी किया गया है। इस ट्रेन के लिए इसमें कई हास्यास्पद बातें हैं। मसलन परमानंदपुर से सोनपुर की दूरी महज 4 किलोमीटर है और टाइम टेबल में 1 घंटा 37 मिनट में यह दूरी तय करने की बात की गई है। रेलवे मजाक बनकर रह गया है।

इन ट्रेनों को भी चलाने की मांग

इसी तरह निर्मल कुमार श्रीवास्तव ने रेलवे अधिकारियों से पटना तक मेमू ट्रेन चलाने की मांग की है। साथ ही छपरा भटनी ट्रेन, छपरा सिवान पैसेंजर ट्रेन, छपरा पटना ट्रेन, समस्तीपुर के लिए इंटरसिटी ट्रेन चलाने की मांग की गयी है। इसके साथ ही कुछ यात्रियों ने गाजीपुर से वैष्णो धाम तक चल रही ट्रेन का विस्तार छपरा तक करने की मांग की है।

छपरा से संजय भारद्वाज की रिपोर्ट 

Suggested News