भैंस को बचाने के चक्कर में किसान की हुई दर्दनाक मौत, औरंगाबाद में लोगों के सामने ही तालाब में डूबने की दर्दनाक घटना

औरंगाबाद. जिले के बारुण प्रखंड के ग्राम पंचायत खैरा के बड़कागांव ग्राम में तालाब में डूबने से एक 65 वर्षीय किसान की मौत हो गई है. किसान की पहचान लखन यादव के रूप में हुई है. ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि लखन यादव की भैंस तालाब में चली गई थी और भैंस का पैर बंधा हुआ था जिसके कारण भैंस पानी में डूबने लगी जिसको बचाने के लिए लखन यादव ने रस्सी काटने के लिए पानी में कूद गए जबकि ग्रामीणों के द्वारा बार-बार ने बाहर निकल जाने की बात कही जा रही थी लेकिन उन्होंने भैंस को बचाने हेतु लगातार प्रयास करते रहे जिसके दौरान उनकी सांसे फूल गई और वह पानी मे डूबने लगे.

जब तक ग्रामीण उन्हें बचाने हेतु तालाब में पहुँचे तब तक वह पानी मे डूब चुके थे. लेकिन ग्रामीणों के द्वारा पानी मे उन्हें ढूंढने का प्रयास किया गया लेकिन वह नहीं मिल सके. तकरीबन 4 घंटे के बाद सैकड़ों ग्रामीण उस तालाब में कूद पड़े और उनका खोज शुरू कर दिया गया. हालांकि इस घटना की सूचना पाते ही रिसियप थाना के पुलिसअपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच गई.

वहीं घटना की सूचना मिलते ही बारुण अंचल के सीओ उदय प्रताप भी मौके पर पहुंच घटना की जायजा लिया  और उनके शौक को निकालने हेतु कइ गोताखोरों से भी सम्पर्क साधा. ग्रामीणों के लगातार प्रयास से कई घंटों के बाद शव को निकाल लिया गया. शव बाहर आते ही रिशियाप थाना की पुलिस शव को अपने कब्जे लेते हुये कानूनी प्रक्रिया को पूरा किया.

शव को पोस्टमार्टम हेतु औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है. इस घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो रो रो कर बुरा हाल है.