जहानाबाद कोर्ट पहुंचे पप्पू यादव, जातिगत जनगणना की मांग को बता दिया जदयू-राजद का राजनीतिक दुकान

JEHANABAD : परिवाद के एक मामले में जहानाबाद कोर्ट में हाजिरी लगाने पहुंचे जाप प्रमुख पप्प यादव ने बिहार के मौजूदा स्थिति पर जमकर अपनी भड़ास निकाली है। उन्होंने बिहार की जो स्थिति है. उसके लिए यहां की जनता को जिम्मेदार ठहराया है। पप्पू यादव ने कहा कि यहां की जनता जब तक ठगाती रहेगी, बिहार के नेता उन्हें ठगते रहेंगे।
एक विवादित टिप्पणी को लेकर पूर्व सांसद अरुण कुमार के साथ कोर्ट पहुंचे पप्पू यादव ने बिहार के पक्ष और विपक्ष दोनों को खूब खरीखोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि बिहार में बीपीएससी के पेपर लीक हो गए, लेकिन बिहार में न सरकार की तरफ से न ही विपक्ष की तरफ से किसी ने कुछ कहा, सब चुप होकर बैठ गए। जबकि इस पर हाईकोर्ट की निगरानी में जांच होनी चाहिए थी कि कैसे बिहार में बार बार परीक्षा के पेपर लीक हो जाते हैं।
जातिगत जनगणना पर निकाला गुस्सा
पप्पू यादव ने जातिगत जनगणना के मुद्दे पर साफ कहा कि उनके पास कोई मुद्दा नहीं है। सिर्फ लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए अपनी राजनीति चला रहे हैं। अगर उन्हें लालू जी को जातिगत जनगणना को लेकर इतनी चिंता थी तो तब क्यों नहीं कराया, जब केंद्र में उनकी पार्टी की सरकार थी। देवगौड़ा जी प्रधानमंत्री थे। खुद भी केंद्रीय मंत्री रहे, उस समय करवा लेते जातिगत जनगणना। लेकिन नहीं कराया, क्योंकि तब उनकी राजनीति वहीं खत्म हो जाती।
वहीं नीतीश कुमार भी कई बार जातिगत जनगणना और विशेष राज्य की मांग करते रहते हैं। उन्हें बताना चाहिए कि अटलजी की सरकार में वह केंद्रीय मंत्री थे। उनके करीबी नेताओं में रहे, उस समय क्यों जातिगत जनगणना की मांग नहीं की। उस समय ही विशेष राज्य की मांग पूरी क्यों नहीं करवाई। यह सभी जानते हैं कि इस मुद्दे पर लंबे समय तक बिहार में अपनी राजनीति की दुकान चलाई जा सकती है। इसलिए सालों से एक ही विषय पर टिके हुए हैं। क्योंकि दोनों के मिलीभगत से या कारनामे हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक जनता ठगाती रहेगी नेता ठगते रहेंगे। इसलिए आप जनता को समझदार होने की आवश्यकता है।
लाउडस्पीकर कोई मुद्दा नहीं
उन्होंने कहा कि आम जनता को जनहित के मुद्दे से हटाकर जाति जनगणना लाउडस्पीकर हटाने की बात कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं ।जहां महंगाई कानून व्यवस्था बड़े-बड़े घोटाले की बात होनी चाहिए वह विपक्ष जाति जनगणना लाउडस्पीकर हटाने का बात की जा रही है। इससे प्रतीत हो रहा है कि आम जनता को हितकर मुद्दे से हटाकर बरगलाया जा रहा है। यह सब 2024 की तैयारी के लिए की जा रही है।
सबसे बड़ी बेरोजगारी की समस्या है। वहां परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक हो जा रहा है। और इस पर कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है ।इससे तो एक प्रतीत होता है पक्ष और विपक्ष दोनों मिला हुआ है। अप्रत्यक्ष रूप से पक्ष और विपक्ष मिलकर सरकार चला रहे हैं। आम जनता त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहा है। जनता को अब समझने की जरूरत है। जब तक जनता नेताओं को नहीं समझेंगे तब तक जनता त्राहिमाम त्राहिमाम करते रहेंगे।