मुजफ्फरपुर पहुंचे पप्पू यादव, आगजनी की घटना में घायलों से मिल जाना हाल, पीड़ितों को दिए 15 हजार रुपए

MUZAFFARPUR : जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो ब राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव आज मुजफ्फरपुर के श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचकर बीते दिनों सदर थाना क्षेत्र के रामदयालु नगर अगजनी की घटना में गंभीर रूप में घायल पीड़ितों से मुलाकात किया। उन्होंने घायलों की जानकारी डॉक्टरों से प्राप्त किया एवं तत्काल आग्रह किया कि जो 50 प्रतिशत से अधिक गंभीर रूप से जले हुए मरीज हैं ,उन्हें तत्काल पटना एम्स ट्रांसफर किया जाए ताकि उनकी बेहतर चिकित्सा कर जान बचाई जा सके।
वही जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने मौके पर पीड़ित परिजनों को ₹15000 तत्कालिक आर्थिक सहायता राशि के रूप में मुहैया कराया एवं बेहतर चिकित्सीय इलाज के लिए हर आवश्यक सहायता मुहैया कराने का भरोसा दिया ।साथ में अन्य पीड़ितों की भी समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना एवं उनके समाधान हेतु एसकेएमसीएच के सुपरिटेंडेंट से बात कर आवश्यक सुझाव दिया।
आपको बताते चलें कि इससे पहले भी कल जाप सुप्रीमो पप्पू यादव पीड़ित परिवार के घर पहुंचे थे जहां उन्होंने पीड़ित के परिजनों से मुलाकात किया था साथ ही स्थानीय जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के साथ बिहार सरकार पर भी कई गंभीर आरोप लगा दिया था और कहा था की सरकार केवल चार लाख का चेक देकर पीड़ित परिवार के साथ खानापूर्ति कर रही है
वहीं जाप सुप्रीमो पप्पू यादव जब पीड़ित परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे थे तो आगजनी की घटना में जले हुए घर का मलवा देखकर जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश से कहा था कि तत्काल जले घर की साफ़ सफाई,त्रिपाल एवम खाने की सामग्री का पीड़ित परिवार को मुहैया कराया जाए जिसके बाद जाप मुजफ्फरपुर के जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश में तत्काल पीड़ित परिवारों के बीच त्रिपाल और खाने की सामग्री को मुहैया कराया है और जले हुए घर के मलवा की साफ सफाई करवाई