बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नरकटियागंज अमोलवा नई रेलखंड पर जल्द चलेगी सवारी गाड़ी, सीआरएस ने रेल ट्रैक, सिग्नल, पैनल का निरीक्षण

 नरकटियागंज अमोलवा नई रेलखंड पर जल्द चलेगी सवारी गाड़ी, सीआरएस ने रेल ट्रैक, सिग्नल, पैनल का निरीक्षण

BETTIAH : पश्चिमी चम्पारण के नरकटियागंज अमोलवा नई रेलखंड का सीआरएस ने आज निरीक्षण किया। इस दौरान 120 किलोमीटर की गति से उनकी स्पेशल ट्रेन दौड़ी। निरीक्षण में उनके साथ मंडल रेेल प्रबंधक भी शामिल रहे। सीआरएस ने इस खंड का निरीक्षण दो चरणों में किया। 

पहले चरण में दस मोटर ट्रॉली से अधिकारियों की टीम के साथ सुबह नरकटियागंज स्टेशन से रवाना हुए और निरीक्षण करते हुए अमोलवा स्टेशन तक पहुंचे। इस क्रम में मुख्य संरक्षा आयुक्त सुवोम्य मित्रा ने सभी रेलवे फाटक का भी निरीक्षण किया। 

अमोलवा स्टेशन पर बने भवन समेत रेल ट्रैक, विद्युतीकरण, सिग्नल, पैनल, प्वाइंट्स, पुल-पुलिया व समपार फाटक पर सुविधाओं को देखा। मोटर ट्रॉली से तीन घंटे निरीक्षण करने के बाद पुनः वे सड़क मार्ग से नरकटियागंज लौटे। 

फिर ट्रायल के लिए स्पेशल ट्रेन से अमोलवा रवाना हुई। डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि सीआरएस द्वारा निरीक्षण किया गया है। नरकटियागंज- अमोलवा खंड में सवारी गाड़ी एक माह के अंदर चलाई जाएगी।  

बेतिया से आशीष कुमार की रिपोर्ट 

Suggested News