बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना हाई कोर्ट को मिलेंगे 22 नए न्यायाधीश, नियुक्ति के लिए 15 वकीलों का नाम भेजा गया

पटना हाई कोर्ट को मिलेंगे 22 नए न्यायाधीश, नियुक्ति के लिए  15 वकीलों का नाम भेजा गया

PATNA : संभावना है कि बहुत जल्द पटना उच्च न्यायालय में नए 22 न्यायाधीश नियुक्त कर दिए जाएंगे। मतलब साफ है कि अगर भेजे गए नामों पर कोई आपत्ति नहीं हुई तो पटना उच्च न्यायालय में खाली जजों के पदों को शीघ्र है भर दिये जाएंगे।

पटना उच्च न्यायालय कॉलेजियम की ओर से 15 वकील हो और सात न्यायिक सेवा के अधिकारियों के नाम सुप्रीम कोर्ट भेजे गए हैं। 

बता दें की पटना उच्च न्यायालय में जजों के कुल 53 पद स्वीकृत हैं, लेकिन फिलहाल 28 जज ही कार्यरत हैं। इतना ही नहीं इन 28 जजों में से भी 3 जज इसी साल रिटायर कर जाएंगे। 

इस को ध्यान में रखते हुए पटना हाई कोर्ट कॉलेजियम ने 15 वकीलों और सात न्यायिक सेवा के अधिकारियों के नामों की अनुशंसा कर हाई कोर्ट को भेज दिया गया है, ताकि सुप्रीम कोर्ट उस पर अपना मुहर लगाकर पटना उच्च न्यायालय में रिक्त पदों को भर सकें। उच्च न्यायालय कॉलेजियम के द्वारा जिन 15 वकील कोटे के नामों की अनुशंसा की गई हैं वह इस प्रकार हैं।

मृगांक मौली, शिल्पा सिंह, संदीप कुमार, राजकुमार, संजय गिरी, अर्चना खोपड़े, मनीष कुमार, राशिद इजहार, हातिम रजा, डॉ अंशुमन, जेके वर्मा, अमित, पवन, पीयूष लाल, अमित श्रीवास्तव, कुमार मनीष।

Suggested News