बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना के 14 विधानसभा सीटों की मतगणना की तैयारी पूरी, सबसे पहले फतुहा तो सबसे अंत में दीघा के आएंगे परिणाम

पटना के 14 विधानसभा सीटों की मतगणना की तैयारी पूरी, सबसे पहले फतुहा तो सबसे अंत में दीघा के आएंगे परिणाम

पटना... बिहार विधानसभा चुनाव के तीनों चरणों की मतगणना कल यानी 10 नवंबर को होनी है। तीन से अधिक प्रत्याशियों की ईवीएम में बंद किस्मत पर कल परिणाम की मुहर लग जाएगी। स्ट्रांग रूम में बंद ईवीएम की सुरक्षा को लेकर प्रशासन मुस्तैदी के साथ निगरानी में जुटा है। राजधानी में जिला मुख्यालय में अलग-अलग तरीके से तैयारियां की गई हैं। कोरोना महामारी के बीच हुए विधानसभा चुनाव के बाद मतों की गणना में भी कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा, ऐसे में इस बार चुनाव परिणाम आने में देर हो सकती है।

बिहार की 243 सीटों के लिए मतों की गिनती का काम मंगलवार की सुबह से ही शुरू होगा। निर्वाचन आयोग की तरफ से इसको लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। चुनाव के बाद ईवीएम को जहां सीसीटीवी की निगरानी में रखा गया था तो वहीं मतों की गिनती का काम भी सुरक्षा के कई घेरों में होगा।

पटना के एएन कॉलेज में दिन रात राजनीतिक पार्टियों के एजेंट अपनी नजर बनाए हुए है। एजेंटो के लिए एक वेटिंग रूम बनाया गया है जहां स्ट्रांग रूम के अंदर की सीसीटीवी फुटेज का लाईव टेलीकास्ट किया जा रहा है और इसके लिए वेटिंग रूम में कई स्क्रीन लगाए गए हैं।

पटना जिले के अभी 14 विधानसभा सीटों की मतगणना पटना के एएन कौलेज में होगा। इसे लेकर एएन कोलेज में तैयारी चाक चैबंद है। थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था यहां रखी गई है। 

कल सबसे पहले फतुहा विधानसभा सीट के नतीजे शाम पांच बजे तक आएंगे और सबसे अंत में दीघा सीट के नतीजे रात एक बजे तक आएंगे। एग्जिट पोल के नतीजे का कितना असर बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों पर पड़ता है और बिहार में किसकी सरकार बनती है इस पर सभी की निगाहें रहेंगी।


Suggested News