BIG BREAKING: पटना को डूबोने वाले एक IAS अफसर समेत 3 अधिकारी सस्पेंड

PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है राजधानी पटना से जहां पटना को डूबाने वाले अधिकारियों पर सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है. पटना में जलजमाव पर गठित समिति की जांच रिपोर्ट के बाद अब लापरवाही बरतने वाले दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है. बुडको के तत्कालीन एमडी आईएएस अधिकारी अमरेंद्र प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया गया है.

वहीं बिहार प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों को भी निलंबित किया गया है. जिन लोगों को निलंबित किया गया है उनमें विरेंद्र कुमार तरुण कार्यपालक पदाधिकारी बांकीपुर अंचल और नूतन राजधानी अंचल पटना के कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है.