बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना में नहीं रुक रहा शराब कारोबार : भारी मात्रा में देशी शराब जब्त, तीन तस्कर भी गिरफ्तार, अन्य मामले में भी दो अरेस्ट

पटना में नहीं रुक रहा शराब कारोबार : भारी मात्रा में देशी शराब जब्त, तीन तस्कर भी गिरफ्तार, अन्य मामले में भी दो अरेस्ट

पटना. आलमगंज थाना क्षेत्र के जल्ला रोड से तीन व्यक्तियों को 80 लीटर देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। ये आरोपी देशी महुआ शराब के छोटे छोटे पॉलिथीन रखकर घूम घूम कर बेच रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से देशी महुआ शराब का चार पॉलिथीन भी जब्त किया है। साथ ही पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

बताया जा रहा है कि गांधी सेतु बैरियर के पास वाहन चेकिंग के क्रम में हाजीपुर की तरफ से आ रहे टेंपो को रुकवा कर 80 लीटर देशी महुआ शराब को जब्त कर तीन शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम करण कुमार पिता उमेश केवट साकिन मछुआ टोली सादिकपुर थाना आलमगंज, छोटू कुमार पिता संजय साहू साकिन राजपूताना गली थाना आलमगंज और रवि कुमार पिता दिनेश गोप साकिन राजपूताना गली थाना आलमगंज है।

शराब कारोबारी भोला राय पिता कामेश्वर राय साकिन तेरसिया दियारा थाना गंगा ब्रिज जिला वैशाली को गिरफ्तार किया गया है। भोला राय टेंपू की अपनी बैठने वाली सीट के नीचे शराब का बोरा में छुपा कर रखे हुए था। देशी महुआ शराब पन्नी में पैक कर ले जायाजा रहा था। वाहन चेकिंग के क्रम में बैरियर के पास यह व्यक्ति पकड़ा गया। वहीं गाय घाट पानी टंकी के पास एक व्यक्ति तपन घोष पिता स्वर्गीय काली पद घोष साकिन लाल बंद टोली आलमगंज चौकी थाना आलमगंज को उसके गौशाला से 3 पीस 08 पीएम टेट्रा पैक 180 ml अंग्रेजी शराब बरामद की गयी है। यह पूर्व में भी जेल जा चुका है।

चोरी

आलमगंज थाना क्षेत्र के बजरंग पूरी की रहने वाली डॉ. कल्पना कुमारी के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया है कि उनके घर से कुछ आभूषण एवं पैसे को उनके यहां आने जाने वाली एक महिला रानी कुमारी के द्वारा चोरी कर लिया गया है। पुलिस के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करते हुए त्वरित करवाई किया गया तो महिला रानी कुमारी पिता टून्नू पासवान, साकिन बजरंग पुरी थाना आलमगंज को पकड़ा गया और उससे कड़ी पूछताछ की गई तो उसने चोरी की वारदात को स्वीकार किया और चोरी की गई आभूषण जैसे अंगूठी तीन सेट को पुलिस के द्वारा बरामद किया गया। वहीं 11000 रुपये नगद भी रानी कुमारी के घर से बरामद की गयी।

पूछताछ में उसने बताया कि घर की आर्थिक स्थिति खराब रहने के कारण लोभ में पड़ गए और चोरी कर लिए। जिस दिन चोरी हुई थी उस दिन उनके घर में कोई महिला नहीं थी और वह खाना बनाने के लिए घर पर आई हुई थी। इसी क्रम में मौका देख कर अलमीरा के बगल में रखे चाभी से आलमीरा को खोल कर उसमें रखे आभूषण एवं पैसे की चोरी कर ली। पूछताछ में उसने बताया कि कुछ पैसे खर्च हो गए हैं। चोरी किये गये रुपये करीब 40000 थे, जिसमें से पुलिस ने ₹11000 बरामद किया है। शेष पैसे खर्च कर लेने की बात रानी कुमारी ने बताई। क्योंकि यह घटना करीब 15 दिन पहले की थी, लेकिन डॉक्टर साहब के द्वारा आवेदन लेट से दिया गया था। वे अपने स्तर से छानबीन एवं पता लगाने की कोशिश कर रहे थे। पूछताछ के बाद महिला को जेल भेजा जाएगा।

वाहन बरामद

गांधी सेतु बैरियर के नीचे से संतोष कुमार मोहल्ला महादेव स्थान जल्लारोड थाना आलमगंज के रहने वाले का ई-रिक्शा BR01ER 6877 को अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ली गई थी, जिसे पुलिस के द्वारा संपतचक से ई-रिक्शा को बरामद किया गया है। वहीं वाहन चोरी करने वाले चोर राहुल कुमार पिता बैजू गोप मोहल्ला मीना बाजार थाना आलमगंज को गिरफ्तार किया गया है। जिससे पूछताछ के उपरांत जेल भेजा जा रहा है।

मारपीट

नवंबर 2021 में आलमगंज चौकी के समीप मारपीट कर ऋषि कुमार को जख्मी कर देने के आरोपी आकाश सहनी पिता  मुन्नी सहनी मोहल्ला हनुमान घाट आलमगंज चौकी थाना आलमगंज को गिरफ्तार किया गया है, जिसे पूछताछ के उपरांत जेल भेजा जा रहा है।

Suggested News