पटना पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म मामले का किया खुलासा, आरोपी राज मिस्त्री को किया गिरफ्तार

PATNA: पटना पुलिस ने एक ब्लाइंड केस का सफ़लता पूर्वक उद्भेदन कर लिया है। साथ ही पुलिस ने मामले में फरार आरोपी रंजीत को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, घटना मसौढ़ी थाना क्षेत्र का है। जहां बीते 28 अगस्त को मसौढ़ी में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर युवक मौके से फरार हो गया था।
मामले की जानकारी देते हुए पूर्वी एसपी संदीप सिंह ने बताया कि बीते 28 अगस्त को एक राज मिस्त्री द्वारा नाबालिक बच्ची से दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया था। शुरुआत में यह पूरा मामला ब्लाइंड केस था। वहीं आरोपी ने गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में बताया कि घटना के कुछ दिन पूर्व आरोपी रंजीत कुमार कुरथौल में कम कर रहा था। इसके बाद मसौढ़ी में राज मिस्त्री का काम कर रहा था। जहां उसने उस लड़की को आते जाते देखा था।
वहीं एक दिन मौका पाते हैं आरोपी ने नाबालिक बच्ची को अपने बातों के झांसे में लेकर सुनसान जगह पर ले गया और घटना को अंजाम दिया। वहीं पूर्वी एसपी बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी रंजीत ने नाबालिक बच्ची को एक दुकान के पास छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद बच्ची अपने परिजनों के पास जाने के लिए रो रही थी। जिस दरमियां क्विक रिस्पांस टीम डायल 112 की टीम ने नाबालिक बच्ची को देखा उससे पूछताछ की हालांकि उस वक्त बच्ची काफी घबराई हुई थी और कोई जानकारी नहीं दी।
वहीं डायल 112 की टीम ने उसे उसके परिजनों से मिलवाया। जिसके बाद नाबालिक बच्ची ने अपने साथ हुए पूरे हादसे की बात बताई। इसके बाद आनन फानन में मसौढ़ी थाने में परिजनों के द्वारा इस घटना की लिखित शिकायत दर्ज करवाया गया और वहीं जिसके बाद पुलिस ने टीम का गठन किया और आरोपी युवक रंजीत को दबोच लिया। फिलहाल उसे पोक्सो एक्ट के तहत धाराओं में कर्रवाई की जा रही है।