PATNA : एक तरफ शेयर मार्केट में पिछले कुछ दिनों से लगातार गिरावट चल रहा है। वहीं दूसरी तरफ शेयर मार्केट की एक कंपनी ने शेयर होल्डरों को मालामाल कर दिया है। वायर और केबल बनाने वाली दिग्गज कंपनियों में से एक डायनेमिक केबल्स के शेयरों होल्डरों को 2200 परसेंट से अधिक का रिटर्न दिया है। डायनेमिक केबल्स के शेयर बुधवार 15 मई को करीब 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 622.15 रुपये पर पहुंच गए हैं। डायनेमिक केबल्स के शेयरों ने बुधवार को 52 हफ्ते का अपना नया हाई बनाया है। ऐसे समय में जब शेयर मार्केट में कई कंपनियां नुकसान में चल रही है। डायनेमिक केबल्स के शेयरों में उछाल राहत देनेवाली है।
तीन साल में 26 रुपए वाला शेयर 622 रुपए पर पहुंचा
डायनेमिक केबल्स (Dynamic Cables) के शेयर 14 मई 2021 को 26.10 रुपये पर थे। मल्टीबैगर कंपनी के शेयर 15 मई 2024 को 622.15 रुपये पर पहुंच गए हैं। डायनेमिक केबल्स के शेयरों ने पिछले 3 साल में निवेशकों को 2230 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है। मतलब अगर किसी व्यक्ति ने 14 मई 2021 को यानी 3 साल पहले डायनेमिक केबल्स के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में इन शेयरों की वैल्यू 23.17 लाख रुपये के करीब होती।
एक साल में 215 परसेंट बढ़े शेयर के भाव
कंपनी के शेयर पिछले एक साल में 215 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। डायनेमिक केबल्स के शेयर 16 मई 2023 को 192.45 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 15 मई 2024 को 622.15 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, पिछले 6 महीने में वायर एंड केबल बनाने वाली कंपनी के शेयरों में 45 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर पिछले 6 महीने में 430.10 रुपये से बढ़कर 622.15 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 188 रुपये है। डायनेमिक केबल्स में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 74.47 पर्सेंट है, जबकि पब्लिक शेयरहोल्डिंग 25.53 पर्सेंट है।