एसडीएम के तबादले पर लोगों ने कहा- आपको ना भूल पाएंगे, लखीसराय के लिए स्मरणीय बन गए संजय कुमार

लखीसराय. प्रशासनिक पदाधिकारी अगर अपने काम की छाप छोड़ दें तो उनके तबादले के बाद भी नागरिकों के स्मरण में बस जाते हैं. अपने काम की ऐसी ही अमिट छाप लखीसराय के एसडीएम संजय कुमार ने छोड़ी है. संजय कुमार का तबादला पिछले दिनों लखीसराय से मुंगेर सदर हो गया. उनके स्थानांतरण के बाद बड़ी संख्या में जिले के लोगों ने संजय कुमार के कार्यों की सराहना करते हुए उनके तबादले के वक्त भावुक भाव प्रकट किए. 

दरअसल करीब ढाई साल के कार्यकाल के दौरान संजय कुमार ने लखीसराय में अपने काम से नजीर पेश की. विशेषकर आम जनों से जुड़े मुद्दों को ससमय निपटाने और कार्य पारदर्शिता को लेकर उनके काम की अब लोग मिसाल दे रहे हैं. उनके तबादले के बाद कई लोगों ने लखीसराय कार्यालय पहुंचकर उनके प्रति आभार प्रकट किया. जिले के बड़हिया वार्ड नंबर 7 निवासी अजय सिंह ने कहा कि चाहे मुद्दा पीडीएस से जुड़े मामलों में ईमानदारी पूर्वक लोगों तक खाद्यान वितरण का हो या फिर अन्य प्रकार के काम. संजय कुमार ने एक ऐसी लकीर खींची जिसके हर कोई कायल हुआ. अजय सिंह ने कहा कि एक डीलर के नाते उन्होंने पिछले 40 वर्षों में ऐसा ईमानदार SDM नहीं देखा.

लोगों ने कहा कि जिले में एसडीएम स्तर से निपटने वाले काम और वहां दर्ज कराई जाने वाली शिकायतों के समयबद्ध तरीके से निपटान के प्रति संजय कुमार हमेशा सजग दिखे. उन्होंने आम लोगों की समस्या को हमेशा प्राथमिकता दी. एक महिला ने कहा कि कोरोना के दौरान जब लोगों को राशन जैसी जरूरतों से जूझना पड़ रहा था, उस समय पीडीएस तन्त्र में पारदर्शिता लागू कराने में संजय कुमार ने जो काम किया आज भी प्रेरक है. 

संजय कुमार के मुंगेर सदर तबादला होने पर लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी. उनके काम को जिले के लिए अविस्मरनीय करार देते हुए उनके प्रति आभार प्रकट किया.