पटनासिटी में जेपी गंगा पथ के उद्घाटन के लिए पहुंचे सीएम नीतीश को लोगों ने घेरा, सुरक्षाकर्मियों के फूले हाथ पांव

पटनासिटी में जेपी गंगा पथ के उद्घाटन के लिए पहुंचे सीएम नीतीश को लोगों ने घेरा, सुरक्षाकर्मियों के फूले हाथ पांव

PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना के लोगों को लोहिया चक्र पथ और जेपी गंगा पथ के दूसरे फेज का लोकार्पण किया। इसके लिए आज मुख्यमंत्री पटनासिटी पहुंचे थे। उद्घाटन के बाद कुछ लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेर लिया। इसके बाद अपनी मांगों के समर्थन में लिए बैनर के साथ उन्हें एक ज्ञापन सौपा। 

ज्ञापन में बताया गया है की लोहानीपुर के रहने वाला एक युवक जिसका नाम राजीव कुमार है। वह पीरबहोर थाना क्षेत्र के कृष्ण घाट पर गंगा स्नान करने के लिए गया था। उसी  क्रम में पैर फिसल कर डूब गया। जिसका अभी तक कोई अता पता नहीं चला है। इस मामले को लेकर आज पीड़ित राजीव कुमार के परिजन और ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेर कर एक ज्ञापन सौपा। 

हालांकि गंगा में डूबे हुए पीड़ित राजीव कुमार के परिजन ने बताया कि राजीव कुमार पटना के कृष्ण घाट पर स्नान करने गया था। तभी उसका पैर फिसल जाने के कारण वह गंगा में डूब गया। जिसके बाद आज 3 दिन हो जाने के बावजूद भी वह युवक अभी तक नहीं मिला है। जिसको लेकर मुख्यमंत्री को उस युवक को खोजने के लिए ज्ञापन सौंपा है। 

हालांकि परिजनों ने आरोप लगाया कि एसडीआरएफ की टीम जो गायघाट में रहती है। उसे इस काम में लगाया गया था। लेकिन वह भी लीपा पोती कर कर वापस चली गयी। परिजनों ने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री से गंगा में डूबे हुए युवक राजीव कुमार को खोजने की गुहार लगाई है। जिस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने परिजनों को आश्वासन भी दिया है।

पटनासिटी से रजनीश की रिपोर्ट 



Find Us on Facebook

Trending News