बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

18 दिन में 4 रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल की कीमत में भी 2.33 रुपये की कटौती, जानें अब कितनी है कीमत

18 दिन में 4 रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल की कीमत में भी 2.33 रुपये की कटौती, जानें अब कितनी है कीमत

NEW DELHI : आम जनता के लिए राहत वाली खबर है। पिछले 18 दिनों में पेट्रोल 4.05 और डीजल 2.33 रुपये सस्ता हुआ है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ईंधन के दाम घटने से पिछले 18 दिनों में पेट्रोल 4.05 रुपये और डीजल 2.33 रुपये सस्ता हुआ है। तेल के दाम में कमी की गति इससे पहले अगस्त के बीच से दो महीने में इसमें वृद्धि की गति से अधिक है। 

सार्वजनिक क्षेत्र की खुदरा ईंधन कंपनियों द्वारा जारी कीमत अधिसूचना के अनुसार पेट्रोल के दाम में रविवार को 21 पैसे लीटर और डीजल में 17 पैसे लीटर की कटौती की गई। दिल्ली में पेट्रोल अब 78.78 रुपये प्रति लीटर और डीजल 73.36 रुपये लीटर के भाव है। 

मुंबई में पेट्रोल 82.28 रुपये और डीजल 76.88 रुपये लीटर पर आ गया है। इसके साथ ही पिछले 18 दिनों में पेट्रोल में 4.05 रुपये लीटर और डीजल 2.33 रुपये लीटर सस्ता हुआ है। वाहन ईंधन के दाम 18 अक्टूबर से कम हो रहे हैं। पटना में पेट्रोल अब 82.56 रुपये हो गया है। 

अभी और कटौती की उम्मीद 

18 अक्टूबर से इसके दाम कम हो रहे हैं। इसका कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में नरमी और रुपये की विनिमय दर में वृद्धि है। उद्योग सूत्रों का कहना है कि अगले कुछ दिनों में पेट्रोल और डीजल में और नरमी आने की उम्मीद है। 

Suggested News