गोपालगंज में मवेशियों से लदी पिकअप पेड़ से टकराई, चालक की हुई मौत, कई मवेशियों की गई जान
GOPALGANJ : जिले के भोरे थाना क्षेत्र के मीरगंज भोरे पथ पर जोड़ावर छापर गांव के समीप स्थित पेट्रोल पम्प के समीप मवेशियों से लदी पिकअप पेड़ से टकरा गई। इस घटना में चालक की मौत हो गई। हादसे में पिकअप पर लदे मवेशियों ने भी दम तोड़ दिया। मृत पिकअप चालक उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के महराजगंज थाने के जुजुली बुजुर्ग गांव का मोहम्मद्दीन का 40 वर्षीय पुत्र फिरोज था।
घटना की सूचना मिलने के बाद भोरे थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की। इसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया। वहीं दुर्घटनाग्रस्त वाहन को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। घटना के सम्बन्ध में बताया गया है कि पिकअप चालक सह मवेशी तस्कर मवेशियों को उत्तर प्रदेश से लेकर भोरे की तरफ आ रहा था।
वह पिकअप लेकर जैसे हीं भोरे थाने के मीरगंज भोरे पथ पर जोड़ावर छापर गांव के समीप पहुंचा की चालक ने अपना संतुलन खो दिया। इसके बाद पिकअप सड़क किनारे स्थित एक पेड़ से जाकर टकरा गई। हादसे के बाद चालक समेत उसपर सवार सभी मवेशियों की भी मौके पर हीं मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ में शामिल लोगों ने घटना की सूचना भोरे थाने की पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान करने के बाद मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दी।
सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन गोपालगंज के लिए रवाना हो गए। भोरे थाने की पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। उधर पिकअप चालक फिरोज की मौत के बाद उसके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। परिजन दहाड़ मार कर रो रहे हैं।
गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट