बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

PMUY से बिहार में गरीबों की किस्मत बदल रही है- IOCL

PMUY से बिहार में गरीबों की किस्मत बदल रही है- IOCL

Patna: 'सबके लिए स्वच्छ रसोई गैस कि व्यापक पहुँच की ओर' यहीं उद्देश्य लिए इंडियन आयल कॉर्पोरेट लिमिटेड ने प्रेस वार्ता रखा जिसमे IOCL ने उज्ज्वला योजना के बारे में बताया।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में संशोधन हुए है. IOCL ने इसको लेकर दिशा-निर्देश जारी किया है. जिसमे 

- चिन्हित निर्धन परिवार की वयस्क महिला के नाम पर इस शर्त के साथ कनेक्शन जारी किया जायेगा कि भावी लाभार्थी या परिवार के अन्य सदस्यों के नाम पर कोई अन्य कनेक्शन मौजूद नहीं है.

-लाभार्थी का नाम राशन कार्ड या समतुल्य दस्तावेज निर्गत किया गया हो 

-प्रतिरूप को रोकने के लिए परिवार के सभी व्यस्क सदस्य जिसका राशन कार्ड में नाम  आधार संख्या जमा करना होगा 

-लाभार्थी के द्वारा BPL प्रारूप के समर्थन में 14 बिंदुओं पर घोषणा पत्र जमा करना होगा।

विशेष पहल 

-आपातकालीन सेवाओं के लिए-1906 

-PMUY के लिए ट्रोल फ्री-1800266669 

-सामान्य ट्रोल फ्री- 18002333555 

-ग्रामीण वितरक द्वारा होम डिलीवरी 

Suggested News