SIWAN : लोकसभा चुनाव के बाद से राजनीतिक रूप से मो. शहाबुद्दीन का परिवार चर्चा से दूर है। अब फिर से सिवान के पूर्व सांसद का परिवार चर्चा में आ गया है. बताया जा रहा है कि पूर्व सांसद बाहुबली शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा के घर पर बिहार पुलिस ने छापेमारी की है। उनके आवास पर सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मी पहुंचे थे और कुछ ढूंढ रहे थे। वहीं रेड की खबर के बाद शहाबुद्दीन के समर्थकों की भीड़ उनके आवास के बाहर इकट्ठा हो गई है।
बंगाल से भागकर सिवान आए थे अपराधी
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पिछले दिनों बंगाल में भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था। उस घटना में एक अपराधी शामिल था, जिसके बंगाल से भागकर बिहार के सिवान स्थित ओसामा शहाब के घर पर छिपे होने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद बंगाल पुलिस एसटीएफ और स्थानीय पुलिस के साथ उक्त बदमाश की गिरफ्तारी को पहुंची थी। छापामारी के दौरान पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा।
इधर, ओसामा शहाब के घर के पीछे आसी नगर में भी सर्च अभियान चलाया गया। सूचना प्रेषण तक सर्च अभियान जारी था। बता दें कि यह घर राजद के पूर्व सांसद दिवंगत मो. शहाबुद्दीन का है और यहां उनकी पत्नी हेना शहाब भी रहती हैं। छापामारी को लेकर किसी भी अधिकारी ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।
जानकारी के अनुसार सिवान नगर थाना इलाके के नया किया स्थित उनके मकान पर छापेमारी की गयी. जब छापेमारी की गयी तब शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब घर पर नहीं थी. इस दौरान ओसामा शहाब घर में ही मौजूद थे. ओसामा के घर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद थी. हीना शहाब के पीए ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि लोगों से सूचना प्राप्त हुई है कि पुलिस घर पर गई थी. मैंने पता किया तो इस बात की जानकारी हुई कि पुलिस पहुंची थी और वापस लौट गई. किसी को खोजने के लिए पहुंची थी।
ओसामा शहाब के घर के पास ही महिला थाना है, वहां भी बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद थी. आशंका जतायी जा रही है कि पुलिस पूरी तैयारी के साथ छापेमारी करने पहुंची थी. पुलिस को इस बात का अंदेशा रहा होगा कि छापेमारी के दौरान हंगामा भी हो सकता है, इसलिए बैकअप तैयार करके रखा गया था. इस दौरान सिवान का राजनीतिक पारा चढ़ गया