GOPALGANJ : जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बल्थरी चेकपोस्ट के पास पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक बस की जब तलाशी ली तो बस में सवार एक व्यक्ति कें पास रखे गए भारी मात्रा में चांदी के आभूषण बरामद किया गया। बरामद चांदी के आभूषण को पुलिस ने जब्त करते हुए एक तस्करो को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
जब्त किए गए चांदी का जब वजन किया गया तो करीब 11 क्विंटल 28 किलो पाया गया। जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपए आंकी जा रही है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान सीतामढ़ी जिले के निवासी मुन्ना कुमार के रूप में की गई है। गिरफ्तार तस्कर ने जब्त आभूषण के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
इस संदर्भ में कुचायकोट थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया की नियमित वाहन जांच के दौरान कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट पर वाहन जांच किया जा रहा था। इसी बीच एक बस को रोक कर जब उसकी तलाशी ली गई। तब बस के केबिन में बोरे में भर कर रखा गया 1118.420 किलोग्राम चांदी जैसा धातु को बरामद किया गया। साथ ही इस मामले में एक व्यक्ति मुन्ना कुमार को हिरासत में लेकर जब उससे पूछाताछ के दौरान चांदी के कागज की मांग की गयी। लेकिन उसने किसी तरह का कोई कागज प्रस्तुत नहीं किया।
उन लोगो ने बताया की बरामद चांदी के आभूषण को वह मथुरा से सीतामढ़ी लेकर जा रहे थे। फिलहाल उसे हिरासत में लिया गया है और बैकवर्ड-फॉरवर्ड लिंक की तलाश की कर मामले की जांच-पड़ताल के बाद वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट