पुलिस अंकल भाई का हाथ खोल दीजिए उसे.... जन्मदिन के दिन आपराधियों ने युवक को उतारा मौत के घाट, MLC फ्लैट शव का खुला राज

पुलिस अंकल भाई का हाथ खोल दीजिए उसे.... जन्मदिन के दिन आपराध

PATNA: पटना के सचिवालय थाना क्षेत्र स्थित के निर्माणाधीन एमएलसी फ्लैट में सुबह सुबह की युवक की शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। वहीं पुलिस ने मृतक की पहचान कर ली है। मृतक की पहचान आर ब्लॉक निवासी कृष्णा उर्फ अंशु के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अज्ञात शव के बरामदगी की खबर के बाद मृतक युवक के परिजनों को इसकी सूचना मिली। जिसके बाद मृतक की सगी दो बहने पहले घटना स्थल पर पहुंची। जिसके बाद चित्कार मच गया।

मृतक की बहनों ने बताया कि मृतक कृष्णा उर्फ अंशु का जन्मदिन था बहनों ने फोन कर उसे बुलाया था लेकिन कृष्णा नहीं पहुंचा। वहीं घटना स्थल पर जांच में जुटी पुलिसकर्मियों से बहन बोल रही थी की अंकल plz मेरे भाई की हाथ खोल दीजिए उसको बहुत दर्द हो रहा होगा। ये दृश्य दिल को झकझोर देने वाला था।

फिलहाल एमएलसी निर्माणाधीन फ्लैट में पहुंची पुलिस , डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम जांच कर शव के आस पास से सैंपल इकट्ठा कर जानकारी जुटाने में लगी है। बहरहाल घटना वीवीआईपी इलाके में हुआ है। लिहाजा पुलिस हर एंगल को बारीकी से जांच कर हत्या के कारणों और शामिल अपराधियों की शिनाख्त करने में जुटी है।




पटना से अनिल की रिपोर्ट