बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

KATIHAR के गंगा दियारा में पुलिस ने शुरू किया ड्रोन का प्रयोग, शराब के धंधेबाजों से मुक्त होगा पूरा इलाका

KATIHAR के गंगा दियारा में पुलिस ने शुरू किया ड्रोन का प्रयोग, शराब के धंधेबाजों से मुक्त होगा पूरा इलाका

KATIHAR : बिहार के कई इलाकों में आज से हेलीकॉप्टर और ड्रोन  से शराब माफिया के खिलाफ निगरानी शुरू हो रही है। इस बीच झारखंड से सटे कटिहार जिला के गंगा-दियारा इलाके में उत्पाद विभाग पूरी टीम के साथ पहुंचकर ड्रोन से निगरानी का ट्रायल किया गया। इस दौरान कई पुलिस अधिकारी भी गंगा नदी में ड्रोन के प्रयोग को देखने के लिए पहुंचे थे

उत्पाद अधीक्षक केशव झा ने बताया कि लगातार इन दुर्गम इलाकों में जहां पहुंचने को लेकर परेशानी है,वहा ड्रोन से निगरानी किया जाएगा और जरूरत के हिसाब से कार्रवाई भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ड्रोन की सहायता से उन इलाकों में भी शराब के धंधबाजों पर निगरानी रखी जा सकेगी, जहां रास्ता मुश्किल होने के कारण पुलिस नहीं पहुंच पा रही था। साथ ही अब शराब के धंधेबाजों को भी बच पाना मुश्किल होगा।

बताते चलें झारखंड से सटे सुदूर गंगा-दियारा इलाके में अक्सर देशी शराब को लेकर चर्चा में बनी रहती है। कटिहार जिला बंगाल के साथ नेपाल से भी जुड़ता है। ऐसे में यहां शराब तस्कर ज्यादा सक्रिय नजर आते हैं। इस पर लगाम लगाने के लिए ड्रोन तकनीक बेहद प्रभावी हो सकता है।

Suggested News