बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पुनपुन का पितृपक्ष मेला स्थगित,कोरोना को लेकर पटना DM ने लिया निर्णय

पुनपुन का पितृपक्ष मेला स्थगित,कोरोना को लेकर पटना DM ने लिया निर्णय

PATNA : राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार पटना के अपर मुख्य सचिव द्वारा प्रदत्त निर्देश के आलोक में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए पुनपुन में आयोजित होनेवाले पितृपक्ष मेला को स्थगित कर  दिया गया है. 

जिला समाहर्ता कुमार रवि ने अनुमंडल पदाधिकारी मसौढ़ी को इस आशय का निर्देश देते हुए पुनपुन पितृपक्ष मेला स्थगन संबंधी आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है. साथ ही पुनपुन पितृपक्ष पिंडदान स्थल पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने तथा स्वयं भ्रमणशील रहकर विधि व्यवस्था संधारित रखने का निर्देश दिया है. 


उल्लेखनीय है कि पनपुन  पितृपक्ष मेला के अवसर पर देश के अन्य राज्यों से पुनपुन में पिंडदान के लिए लोगों का आगमन होता है. जिससे भीड़भाड़ के कारण कोविड-19 के संक्रमण का प्रसार बढ़ सकता है. 

साथ ही पूजा अनुष्ठान में एक साथ परिवार के कई सदस्य पूजा हेतु बैठते हैं. पिंडदानी वृद्ध या अधिक उम्र के होते हैं, जिससे कोविड-19 के संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है. 

पटना से विवेकानंद की रिपोर्ट 



Suggested News