बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार विधानसभा में सवाल जवाब...शिक्षा मंत्री ने विधायकों से कहा- जिस अनुमंडल में डिग्री कॉलेज नहीं वहां के विधायक जमीन दिलाने में मदद करें

बिहार विधानसभा में सवाल जवाब...शिक्षा मंत्री ने विधायकों से कहा- जिस अनुमंडल में डिग्री कॉलेज नहीं वहां के विधायक जमीन दिलाने में मदद करें

PATNA: नीतीश सरकार ने सोमवार को विश्वास मत हासिल कर लिया. बजट सत्र के दूसरे दिन विधानसभा में प्रश्नकाल की शुरूआत हुई. विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान सभी अनुमंडल में डिग्री कॉलेज नहीं होने का मामला उठाया गया. इस पर शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने जवाब दिया. 

शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने जवाब देते हुए कहा कि सूबे के 101 अनुमंडलों में 18 अनुमंडलों में डिग्री कॉलेज नहीं है. इनमें जमीन की कमी की वजह से लंबित है. सदन में सरकार की तरफ से उत्तर देते हुए शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि जहां भी डिग्री कॉलेज नहीं हैं वहां विधायक भूमि उपलबध कराने में मदद करें. ताकि जल्द से जल्द डिग्री कॉलेज खोला जा सके. दरअसल भाकपा माले के विधायक सुदामा प्रसाद ने सदन में सवाल उठाया कि उनके अनुमंडल में डिग्री कॉलेज नहीं है. 

Suggested News