बिहार में वन्यजीवों की सुरक्षा पर फिर उठा सवाल, वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में ट्रेन की चपेट में आने से तेंदुआ की मौत

बगहा. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व यानी वीटीआर में ट्रेन की चपेट में आने से रविवार तड़के एक तेंदुआ की मौत हो गई. हादसा गोरखपुर नरकटियागंज रेलखंड पर हुआ. यहां वाल्मीकिनगर रोड स्टेशन और पनियहाव के बीच मदपुर में भपसा नाला के पास ट्रेन के चपेट में आने से तेंदुआ की मौत हो गई. दरअसल, वीटीआर के मदनपुर रेंज से होकर रेल लाइन गुजरती है. वीटीआर में बाघों के साथ ही बड़े स्तर पर अन्य प्रकार के जंगली जीव रहते हैं. इसमें तेंदुआ भी शामिल हिया. 

माना जा रहा है कि हादसे का शिकार बना तेंदुआ रेल लाइन पार कर रहा होगा और इसी दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गया. वहां से गुजर रही एक मालगाड़ी की चपेट में आने से तेंदुआ दुर्घटना का शिकार बना और उसकी मौत हो गई. तेंदुआ की मौत की सूचना पर वन विभाग की टीम पहुचकर आगे की करवाई में जुटी है. 

वीटीआर बिहार के सबसे बड़े वन्यजीवों के लिए संरक्षित क्षेत्र में एक है. यहां बाघों के साथ ही तेंदुआ भी बड़ी संख्या में पाए जाते हैं. वाहनों की आवाजाही को लेकर कई प्रकार के नियम भी निर्धारित हैं. ताकि वन्य जीवों को कोई नुकसान ना हो. लेकिन अब एक तेंदुआ की मौत का कारण उसका ट्रेन की चपेट में आना बताया गया है. 

Nsmch
NIHER

वन विभाग की टीम की ओर से मामले की जांच की जा रही है. वहीं घटना के बाद वन्यजीव प्रेमियों की ओर से यहां वन्यजीवों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर विशेष एहतियात बरतने की बातें की जा रही है. विशेषकर ट्रेन और सड़क मार्ग पर कोई वन्यजीव हादसे का शिकार ना बने इसे लेकर लोगों ने विशेष अपील की.