राबड़ी देवी ने सीएम नीतीश पर बोला हमला, कहा- 15 साल में नीतीश का कुर्सी मोह बढ़ता गया और जनता से मोह घटता गया

Patna: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने ट्वीट कर सीएम नतीश पर हमला बोला है. एक तस्वीर जारी कर उनके कुर्सी मोह का जिक्र किया है.
राबड़ी देवी ने ट्वीट कर तीन तस्वीर जारी की है. पहले तस्वीर में सीएम नीतीश के पहले 5 साल का जिक्र है और उसमे दिखाया गया है कि तब सीएम नीतीश की कुर्सी छोटी थी. उसके बाद सीएम नीतीश के लिए कुर्सी ही सब कुछ हो गया जनता छोटी हो गई और उनकी कुर्सी काफी बड़ी हो गई.
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने जो तीसरी तस्वीर जारी की है उसमे सीएम की कुर्सी को काफी ऊंची दिखाई गई है और लिखा है अब सीएम नीतीश के लिए कुर्सी से बड़ा कुछ भी नहीं है.
नीतीश का कुर्सी मोह बढ़ता गया
— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) July 10, 2020
और जनता से मोह घटता गया। pic.twitter.com/refI01jTbk