बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

राफेल का इंतजार अब हो गया खत्म, 29 जुलाई को भारत की धरती पर होगा मल्‍टीरोल लड़ाकू विमान

राफेल का इंतजार अब हो गया खत्म, 29 जुलाई को भारत की धरती पर होगा मल्‍टीरोल लड़ाकू विमान

DESK :  राफेल को लेकर अब भारत का इंजतार खत्म हो गया है. फ्रांस  से भारत को मिलने वाले मल्‍टीरोल लड़ाकू विमान राफेल अब जल्द भारत के पास होगा. आज 5 राफेल लड़ाकू विमान भारत के लिए रवाना हो गए हैं.

 इन विमानोंं ने दोपहर करीब 12:30 बजे फ्रांस के मेरिग्नाक बेस से भारत के लिए उड़ान भरी. ये बुधवार को भारत के अंबाला एयरबेस पहुंचेंगे. भारत आने के दौरान ये पांचों विमान संयुक्‍त अरब अमीरात में अबूधाबी के करीब अल-दफ्रा फ्रेंच एयरबेस पर रुकेंगे. वहां से ये बुधवार को अंबाला पहुंच जाएंगे. फ्रांस से खरीदे गए इन 5 राफेल में से दो ट्रेनर एयरक्राफ्ट हैं और तीन लड़ाकू विमान हैं.

वहीं पूर्वी लद्दाख सीमा पर चीन के साथ जारी सीमा गतिरोध के बीच राफेल जेट जंगी विमानों की पहली खेप को अपने बेड़े में शामिल करने जा रही वायुसेना उनमें 60 किलोमीटर तक मारक क्षमता की हवा से जमीन पर मार करने वाली नई पीढ़ी की मिसाइलें लगाने पर विचार कर रही है.

Suggested News