बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में राहुल गांधी का ठेंठ अंदाज... माथा पर मुरैठा, खाने में रोटी-भुजिया प्याज, खटिया पर बैठकर किसानों संग लगाया चौपाल

बिहार में राहुल गांधी का ठेंठ अंदाज... माथा पर मुरैठा, खाने में रोटी-भुजिया प्याज, खटिया पर बैठकर किसानों संग लगाया चौपाल

पटना. भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोगों से जुड़ाव स्थापित करने के लिए बिहार में ठेंठ देशी अंदाज पेश किया. मंगलवार को पूर्णिया में जनसभा को संबोधित करने के पहले राहुल गांधी सुबह सुबह स्थानीय किसानों से मिले. इस दौरान उनका अंदाज भी बिहारी रूप रंग वाला दिखा. किसानों संग चौपाल लगाने वाले राहुल के माथे पर मुरैठा बांधकर स्थानीय लोगों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान किसानों ने राहुल के लिए घर से खाना भी लाया था. इसमें भी बिहारी के परम्परागत खान-पान की झलक दिखी. राहुल ने रोटी –भुजिया, प्याज आदि खाया. इतना ही नहीं मक्का उत्पादन के प्रमुख इलाकों में शामिल पूर्णिया पहुंचने पर एक महिला ने राहुल को अपने खेत से भुट्टा भी दिया. 

वहीं किसानों संग चौपाल लगाने वाले राहुल ने कहा कि ग्रामीण भारत देश का 70% हिस्सा है, करोड़ों लोग इसी परिवेश में कृषि द्वारा भारत की प्रगति में अपना योगदान देते हैं। बिहार के पूर्णिया में किसानों के साथ चौपाल पर चर्चा हुई - देश का अन्नदाता आज भी अच्छे बीज, फसल का उचित मूल्य, भूमि के अधिकार, सिंचाई व्यवस्था और कर्ज़ से मुक्ति की आस में रहता है। उन्होंने कहा कि 'पांच न्याय' की एक महत्वपूर्ण धारा है 'किसान न्याय' - आर्थिक सुरक्षा, सामाजिक समानता और अपनी आवाज़ और मांगे उठाने का अधिकार, हर किसान को इनकी आवश्यकता है और हम उन्हें यह दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

राहुल ने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार किसानों के हितो की रक्षा करने में विफल रही है. मोदी सरकर द्वारा लाये गए कृषि कानून को किसानों के लिए काला अध्याय बताते हुए राहुल ने कहा कि किसानों के संघर्ष के कारण ही मोदी सरकार ने तीनों कानून वापस लिए. उन्होंने कहा कि आज देश में किसानों की जमीन लेकर उसे उद्योगपतियों को दिया जा रहा है. इससे किसानों का कोई भला नहीं हो रहा है. बिहार में खेती प्रमुख आय का साधन होते हुए ही यहां के किसानों की चिंता दूर नहीं की जा रही है. दरअसल भारत जोड़ो न्याय यात्रा में राहुल अलग अलग राज्यों की संस्कृति में रंगे नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं वहां के क्षेत्र विशेष की समस्या पर लोगों से बात भी करते नजर आ रहे है. यही अंदाज इस बार उन्होंने बिहार में दिखाया है. 

राहुल गांधी एक दिन पहले बिहार में प्रवेश किए थे. 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हुई भारत जोड़ो न्याय यात्रा सोमवार को बिहार के किशनगंज में प्रवेश की. वहीं सीमांचल के इलाकों में होते हुए राहुल मंगलवार को पूर्णिया आए. इस दौरान यहां के किसानों से मिलकर उन्होंने उन्हें खेती में आ रही परेशानी की जानकारी ली. साथ ही किसानों की विविध समस्याओं के समाधान के लिए किसान न्याय के बारे में राहुल ने उनसे जानकारी साझा की. राहुल ने बाद में पूर्णिया के रंग भूमि मैदान में एक जन सभा को संबोधित किया. 


Suggested News