रेलवे ने दिया बड़ा तोहफा पटना जंक्शन समेत सभी स्टेशनों पर सावन भर मिलेगा बिना लहसुन- प्याज का भोजन

PATNA : सावन का पावन महीना चार जुलाई से शुरू हो रहा है. यह पावन महीना भगवान भोलेनाथ को समर्पित होता है. इसको ध्यान में रखते हुए आईआरसीटीसी ने पटना जंक्शन समेत सभी रेलवे स्टेशनों पर बिना लहूँ- प्याज के शाकाहारी भोजन देने की व्यवस्था की है. हालांकि, पूर्व से बन रहा भोजन भी बनेगा.
इसके लिए आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने दानापुर रेलवे मंडल समेत पूर्व मध्य रेलवे के सभी मंडलों में यह निर्देश जारी किया है कि स्टेशन और आईआरसीटीसी के काउंटर पर जहाँ भोजन में अभी लहूँ- प्याज देकर सब्जी बनायी जा रही थी या दाल में छौंका लगाया जा रहा था, वहां पूर्व में बनने वाले भोजन के साथ ही बिना लहसुन- प्याज का भी भोजन बनाया जाए.
बंद कर दिया लहसुन-प्याज का प्रयोग
उधर, अधिकारी का आदेश मिलते ही रविवार से ही पटना, दानापुर जंक्शन के फ़ूड स्टालों पर बिना लहूँ- प्याज का भोजन बना. फ़ूड प्लाजा के कर्मियों ने बताया कि शनिवार की रात निर्देश मिलने के साथ ही रविवार को बनायीं गयी लिट्टी में लहसून और प्याज का प्रयोग नहीं किया गया. सोमवार को बिना लहसुन और प्याज का भी भोजन बनाया जाएगा, ताकि सावन के दौरान देवघर जाने वाले लोगों को शुद्ध सात्विक भोजन मिल सके