बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बीएसएससी के अध्यक्ष से मिले राज्यसभा सांसद सुशील मोदी, नॉन क्रीमी लेयर के सर्टिफिकेट मामले पर की चर्चा

बीएसएससी के अध्यक्ष से मिले राज्यसभा सांसद सुशील मोदी, नॉन क्रीमी लेयर के सर्टिफिकेट मामले पर की चर्चा

PATNA : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी और बिहार विधान परिषद के सदस्य डॉ प्रमोद चंद्रवंशी ने बिहार कर्मचारी चयन आयोग केअध्यक्ष रवीन्द्र कुमार से मिलकर इंटर स्तरीय संयुक्त परीक्षा में नॉन क्रीमी लेयर 2014 से पहले का सर्टिफिकेट काउंसलिंग के समय मांगने के संबंध में बातचीत की। उन्होंने बिहार एसएससी अध्यक्ष को छात्रों की समस्या से अवगत कराया। सुशील मोदी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि छात्रों के भविष्य को देखते हुए आयोग जल्द कोई उचित रास्ता निकाले। 

इस बहाली के विज्ञापन में आयोग द्वारा कहीं भी इस बात को उल्लेखित नहीं किया गया था कि 2014 से पूर्व का एनसीएल मान्य होगा। जबकि काउंसलिंग के वक्त 2014 से पहले का सर्टिफिकेट मांगा जा रहा है। 

प्रतियोगी छात्रों का कहना है कि आयोग द्वारा बीएसएससी सीजीएल 2 (सहायक), बीएसएससी ड्राइवर, स्टेनोग्राफर, एएनएम, बिहार एस.आई. में वर्तमान एनसीएल लिया गया है। सुशील मोदी ने आयोग से उचित रास्ता निकालने का आग्रह किया।

धीरज की रिपोर्ट

Suggested News