बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

साल के अंतिम दिन IPS अफसरों का ताबड़तोड़ तबादलाः DG-ADG-IG-DIG बदले गए, देखें सूची.....

साल के अंतिम दिन IPS अफसरों का ताबड़तोड़ तबादलाः DG-ADG-IG-DIG बदले गए, देखें सूची.....

PATNA: 2022 के अंतिम दिन सरकार ने बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। इनमें डीजी रैंक के कई अधिकारी भी शामिल हैं. आलोक राज को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो का महानिदेशक बनाया गया है. पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहीं प्रीता वर्मा को महानिदेशक प्रशिक्षण के पद पर पोस्टिंग की गई है। 

निगरानी ब्यूरो के एडीजी सुनील कुमार झा को अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवाएं बनाया गया है। सुधांशु कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक यातायात, मद्ध निषेध आईजी अमृतराज को अपर पुलिस महानिदेशक मद्ध निषेध, आईजी गया एमआर नायक को अपर पुलिस महानिदेशक बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस, के.एस अनुपम को विशेष सचिव गृह विभाग, डीआईजी शाहाबाद क्षत्रनिल सिंह को मगध का आईजी बनाया गया है.

सारण डीआईजी पी कन्नन को आईजी सीआईडी, डीआईजी राजेश त्रिपाठी को आईजी रेल, डीआईजी नवल किशोर सिंह को आईजी आधुनिकीकरण, डीआईजी राजीव रंजन को आईजी नागरिक सुरक्षा, डीआईजी दलजीत सिंह को डीआईजी अपराध अनुसंधान विभाग, बेगूसराय के डीआईजी सत्यवीर सिंह को डीआईजी आतंकवाद निरोधक दस्ता, डीआईजी विकास कुमार को सारण का डीआईजी बनाया गया है. समादेष्टा नवीन कुमार झा को पुलिस उपमहानिरीक्षक शाहाबाद. भागलपुर के एसएसपी बाबूराम को डीआईजी बेगूसराय, मुजफ्फरपुर के एसएसपी जयंतकांत को डीआईजी बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस केंद्रीय प्रमंडल पटना, गया की एसएसपी हरप्रीत कौर को डीआईजी विशेष शाखा, मोहम्मद अब्दुल्ला पुलिस अधीक्षक अपराध अनुसंधान विभाग को डीआईजी पुलिस अकादमी राजगीर, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के समादेष्टा विनोद कुमार-2 को पुलिस उपमहानिरीक्षक अग्निशमन सेवाएं के पद पर पदस्थापित किया गया है। 


Suggested News