बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

विधानसभा में अचानक ही क्यों कहने लगे सीएम नीतीश, "बोलो नीतीश कुमार मुर्दाबाद", विपक्षियों को जमकर हड़काया

विधानसभा में अचानक ही क्यों कहने लगे सीएम नीतीश, "बोलो नीतीश कुमार मुर्दाबाद", विपक्षियों को जमकर हड़काया

PATNA: बिहार विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। विधान परिषद् में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के अभिभाषण पर चर्चा हो रही है। वहीं चर्चा के दौरान सीएम नीतीश काफी आक्रोश में दिखे। दरअसल, जब सीएम राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा करने खड़े हुए तो विपक्ष की ओर से लगातार हंगामे और सीएम का विरोध किया जा रहा था। इस दौरान सीएम भड़क उठे औऱ विपक्ष को जमकर सुनाया।

बता दें कि, सीएम नीतीश अभिभाषण पर बोलने के दौरान राजद कोटे के एमएलसी सुनील कुमार विपक्ष के साथ "नीतीश कुमार हायं...हायं" का नारा लग रहा था। जिसको सुनते ही नीतीश कुमार भड़क उठे। उन्होंने कहा कि, रे...तुम हायं..हायं कर रहा कर रहा है, तुमको जबाव देना शुरू करने तो बर्बाद हो जाओगे। 

वहीं सीएम ने राजद सुप्रीमो के शासन काल पर सवाल उठाते हुए कहा कि, पहले देखते थे क्या दशा था, कोई महिला बाहर निकलती थी। अब देखिए रात के 11 बजे भी महिलाएं बाहर निकल रही हैं। उन्होंने कहा कि, मैनें में हर क्षेत्र में काम किया है। इस लिए आज हमारा विरोध कर रहा है।

इसके साथ ही जब विपक्ष नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारा पर भड़कते हुए अचानक कहने लगे कि, कहो- नीतीश कुमार मुर्दाबाद, हम स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम किए तो कहो मुर्दाबाद, तुम लोग चाहते थे कि सब मर जाएं और हम सबको बचाने के लिए काम करे तो बोलों मुर्दाबाद। सीएम नीतीश ने विपक्ष को हड़काते हुए कहा कि, सब पर कार्रवाई होगा। बहुत जल्दी सब पर एक्शन होगा। 

Suggested News